Monthly's Horoscope

Scorpio

May 2025

आजीविका के क्षेत्रों का दबाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। साढ़ेसाती की मध्य ढैया का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। व्यवसाय में परिवर्तन या व्यावसायिक जगह में परिवर्तन के संकेत हैं। सावधानी से काम करें।
इस महीने अचानक लाभ के संकेत हैं। कोई पुरानी उधारी भी वसूल हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से जो चल रहा है वह यथावत रहेगा और आपकी कार्य पद्धति में भी सुधार के कारण लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। महीने के पूर्वाद्र्ध जहां अच्छी आय वाला रहेगा, उत्तराद्र्ध में भारी खर्चे होंगे, लम्बी यात्राएं भी होंगी।
यदि अविवाहित हैं तो सगाई संबंध की बातें तेज हो जायेंगी। प्रेम संबंध के मामले में खट्टा-मीठा अनुभव चलता रहेगा। यदि विवाहित हैं तो संबंध सुधार पर होंगे, जीवन साथी के लिये कुछ विशेष करेंगे।
भागीदारी के मामले में बड़ा लाभ होगा। संतान पक्ष के लिये समय श्रेष्ठ चल रहा है, उनकी आय व प्रतिष्ठा दोनों बढ़ेंगी। आपकी स्वयं की पद-प्रतिष्ठा के लिहाज से समय श्रेष्ठ चल रहा है, कोई नयी उपलब्धि हो सकती है। 

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team