Monthly's Horoscope

Sagittarius

December 2024

आजीविका के क्षेत्रों में शानदार समय चल रहा है। महीने के पूर्वाद्र्ध में आपके काम के घंटे काफी कम हो जायेंगे और कार्यों को समय पर पूरा करना एक समस्या रहेगी। शासन तंत्र से अच्छे संबंध होते हुये भी आपके कामकाज में कहीं-कहीं रुकावट नजर आयेगी।
वाहन सावधानी से चलाने की आवश्यकता है। कोई छोटी सी गलती कानूनी समस्या बन सकती है। महीने के उत्तराद्र्ध में आर्थिक लाभ होगा परंतु खर्चा भी बराबर सा दिख रहा है। अचल सम्पत्ति या वाहन के लिये ऋण प्रबंध की बातें करेंगे।
यदि नौकरी करते हैं तो बॉस प्रसन्न रहेंगे। इसका लाभ भी मिलेगा। यदि व्यवसाय करते हैं तो कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा और खर्चा भी बढ़ेगा। राशि से नवम राहु ऐसा खर्चा करना चाहते हैं जो अनुचित है परंतु आपको करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। हॉस्पिटल जाने के संकेत हैं। व्यक्तिगत जीवन में कई समस्याएं रहेंगी, किसी की नाराजगी बहुत भारी पड़ेगी। अत: समय रहते उपाय कर लें।
राशि पर से भ्रमण करते मंगल काम-काज में तेजी लाएंगे। आपके पास समय कम पड़ जायेगा। भागते-भागते भोजन करेंगे और भागते-भागते ही और काम निपटाएंगे, गलतियाँ भी रहेंगी।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team