Monthly's Horoscope

Pisces

October 2024

विवाह के दृष्टिकोण से यह महीना ठीक जाने वाला है, तारीखें तय हो सकती हैं। यदि आप पहले से विवाहित हैं तो छोटी-मोटी बातें तो रहेंगी परंतु संबंध और प्रगाढ़ हो जायेंगे। भागीदारी के काम में प्रचुर लाभ होगा। माता से निकटता बढ़ेगी। जन्म स्थान से दूर की यात्राएं होंगी। घर में चल रही खटपट पूर्वाद्र्ध तक ही रहेगी और बाद में शंात हो जायेगी। घर से बाहर जो विवाद हंै, वे यथावत रहेंगे परंतु आपकी हार नहीं होगी।
राशि से दशम मंगल आपके प्रभुत्व को बढ़ाना चाहते हैं। आपकी भाषा और आपका व्यवहार अधिक शानदार हो जायेगा और अपनी तर्क शक्ति से व्यवसाय में अधिक लाभ अर्जित करेंगे।
उच्चाभिलाषी मंगल कभी-कभी झूठ बुलवाते हैं। लेन-देन के मामलों को लेकर आप बहाना बनाते मिलेंगे, यद्यपि लोगों का विश्वास बना रहेगा।
इस महीने आप में अनन्त ऊर्जा रहेगी और आत्मविश्वास से भरे हुये रहेंगे। इस कारण से उत्तराद्र्ध में लाभ की सम्भावनाएं बन रही हैं। आपके क्षेत्राधिकार में वृद्धि होगी और कई मामलों को आप अपनी नीतियों के कारण सुलझाने में सफल हो जायेंगे।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team