दान देने से भी आ सकती हैं मुश्किलें

जरूरतमंद लोगों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन दान देना अलग। हर कोई व्यक्ति हर कोई चीज का दान नहीं कर सकता है। कई बार दान देने से संकट की स्थिति खडी हो सकती है। आइए जानें किस राशि के व्यक्ति को क्या चीजें दान करनी चाहिए-

1- मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीज़ों के दान से बचें।
2-वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें।
3- मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीज़ों के दान से बचें।
4- कर्क-चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें।
5- सिंह- मंगल के दिन दान न करें, भूमि या मिट्टी की चीजों के दान से बचें।
6- कन्या- बुध का दान न करें, दूध के दान से बचें।
7- तुला-शनि का और काली चीजों का दान कभी ना करें ।
8- वृश्चिक मंगल का और पीली चीजों का दान न करें।
9- धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें ।
10- मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें ।
11- कुंभ-शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें ।
12- मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें ।

इन 9 को दिया दान होता है सफल
1. माता, 2. पिता, 3. गुरु, 4. मित्र, 5. विनयी, 6. उपकार करने वाला, 7. दीन, 8. अनाथ, 9. सज्जन।
इन 9 लोगों को दिया दान होता है निष्फल
1. धूर्त, 2. बंदी, 3. मूर्ख, 4. अयोग्य चिकित्सक, 5. जुआरी, 6. शठ, 7. चाटुकार, 8. चारण, 9. चोर।

बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय
11 गुलाब के फूल बदल देंगे आपकी किस्मत

मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team