आज है साल का पहला पुष्य नक्षत्र, करेंगे ये उपाय तो लक्ष्मी-कुबेर करते रहेंगे घर में वास

आज यानी 13 जनवरी को वर्ष 2017 का पहला पुष्य नक्षत्र है। आज शुक्रवार होने के कारण इसका नाम शुक्र पुष्य है। पुष्य नक्षत्र का प्रारंभ 12 जनवरी, गुरुवार की रात 2.32 से होगा जो 13 जनवरी को पूरे दिन रहेगा और रात 1.47 पर समाप्त होगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने से लक्ष्मी-कुबेर खुद ब खुद खिंचे चले आएंगे-

आज शाम मां लक्ष्मी की पूजा करें। मां लक्ष्मी के चरणों में सात कौड़ियां रखें। रात 12 बजे के बाद इन कौड़ियों को घर में गाड़ दें। इससे जल्दी ही आपकी धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
लक्ष्मी पूजा में चांदी के सिक्के भी रखें, बाद में इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें। आपकी तिजोरी पैसों से भर जाएगी। दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला दूध भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को मालामाल कर देती हैं। शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। उसमें थोड़ी केसर भी डालें। इससे रुका हुआ धन आने के योग बनते हैं। श्री यंत्र की पूजा करें।
बाद में इसे अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर दें। इससे भी धन लाभ की संभावना बनती है।


पुष्य योग में देवी लक्ष्मी के इस स्तवन के जाप से लक्ष्मी कृपा हो सकती है-
नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥1॥
नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयङ्करि ।
सर्वपापहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥2॥
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयङ्करि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥3॥
सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि ।
मंत्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥4॥
आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्तिमहेश्वरि ।
योगजे योगसम्भूते महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥5॥
स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्तिमहोदरे।
महापापहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥6॥
 पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणि।
परमेशि जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥7॥
श्वेताम्बरधरे देवि नानालङ्कारभूषिते।
जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोस्तुते ॥8॥
महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं यः पठेद्भक्तिमान्नरः।
सर्वसिद्धिमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा ॥9॥
एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम्।
द्विकालं यः पठेन्नित्यं धनधान्यसमन्वितः ॥10॥
त्रिकालं यः पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम् ।
महालक्ष्मिर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा ॥11॥
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team