शरीर के ये अंग बताते है भाग्य की कहानी
            Astrology Articles   I   Posted on 21-06-2019  ,16:37:03   I  by: vijay
            
            
            ज्योतिष
 में हस्तरेखा से अपने भाग्य को बहुत जाना या सुना होगा। बहुत से लोग अपनी 
कुंडली के जरिए भी अपना भाग्य और भविष्य को लेकर निर्णय करते है। लेकिन 
क्या आप जानते है कि इंसान के भविष्य को जानने के लिए केवल उसकी कुंडली या 
हाथ ही जरूरी नहीं बल्कि उसके शरीर के कई अंग उसके भाग्य की कहानी बताते 
हैं। आज हम आपको पैरों की बनावट से जानें भाग्य साथ देगा या नहीं, आइए 
जानते है।             
             
              
              
              
            
आपके पैर का अंगूठा अगर जरूरत से ज्यादा बड़ा लगता हो या 
अत्यधिक मोटा हो तो यह आपके लिए अच्छे संकेत नहीं देता। ऐसे लोगों का भाग्य
 बहुत फलदायी नहीं होता। ऐसे लोगों को तमाम मेहनत के बाद भी मन लायक फल 
नहीं मिलता।
जिन व्यक्तियों की घुटने पर हड्डियां साफ नजर आती हैं ऐसे लोग भाग्य 
के धनी नहीं होते। ऐसे लोगों को जीवन में बहुत मेहनत के बाद भी सफलता मिल 
पाती है। ऐसे लोगों को कुछ भी बहुत संघर्ष के बाद ही मिलता है।
ज्योतिष
 के मुताबिक, जिन व्यक्तियों की जांघे और लंबी टांगे होती है, वो बेहतर 
भविष्य की ओर इशारा करती है। जिनकी टांगे बहुत भरी हुई हों और साथ ही उसमें
 लंबाई भी हो तो ऐसे लोगों के जीवन में भाग्य बहुत मजबूती से खड़ा होता है।
 धन और सुख ऐसे लोगों के जीवन में खूब होता है।
अगर किसी के पैर की तर्जनी उंगली अंगूठे से लंबी हो तो ऐसे लोग बहुत भाग्शाली माने जाते हैं। ये सौभाग्य सूचक मानी गई है।
ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का पेट गोलाई में उभार लिए होता है और पेट 
हमेशा भरा भरा सा नजर आए तो ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं होती। 
ऐसे लोगों के जीवन में खुशहाली हमेशा बनी रहती है।
 सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन  इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
 नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय