राशि के अनुसार होंगे उपाय तो जीवन में कभी परेशानी आएगी ही कमी

ज्योतिष शास्त्र के ग्रन्थ लाल किताब में कुछ ऐसे सरल उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनी जन्म राशि के अनुसार उपयोग में लाकर समस्याओं से मुक्ति पायी जा सकती है। जन्म राशि का पता न होने पर बोलते हुए नाम के अनुसार भी उपाय किये जा सकते हैं।

मेष राशि के जातक नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें, किसी भी व्यक्ति से कोई भी उपहार या वस्तु मुफ्त या दान में प्राप्त न करें,विधवा महिला की आर्थिक मदद करें, अपने साथ लाल रंग का रुमाल साथ रखें, गाय को देशी घी से चुपड़ी रोटी खिलाएं, सदाचार पूर्ण जीवन बिताएं तथा बहन या पुत्री के घर जाते समय मिठाई अवश्य ले जाएं।

वृष राशि के जातको को चाहिए कि वे अपने घर में मनी प्लांट लगाएं, देशी घी का दीपक प्रतिदिन जलाएं, शुक्रवार को व्रत रखकर लक्ष्मी जी की आराधना करें, चांदी की अंगूठी या कड़ा पहनें, दूध, घी, कपूर का दान करें तथा अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य के साथ संबंध स्थापित न करें।

मिथुन राशि के जातक साबुत हरी मूंग गाय या पक्षियों को तथा आटे की गोली मछलियों को खिलाएं, शराब एवं मांसाहार से बचें, फिटकरीयुक्त मंजन करें, सूर्य देव को प्रतिदिन जल चढ़ाएं. बारह वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराकर भेंट दें तथा घर में पशु-पक्षी को न पालें।

कर्क राशि के जातकों को चाहिए कि वे घर की बुजुर्ग महिलाओं की सेवा करके उनकी आज्ञा का पालन करें, पितरों के नाम भोजन निकालकर पक्षियों को खिलाएं, निर्धन कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग करें, श्वेत वस्तुओं के व्यापार करने से बचें, चांदी के बर्तन में जल या दूध का सेवन करें।

सिंह राशि के जातक अपने साथ चांदी का सिक्का रखें, नारियल तेल, अखरोट, चावल, चीनी, चांदी आदि का दान करें, लाल मुख वाले बंदरों को गुड़ और गेहूं से बनी रोटी खिलाएं, रात में सोने से पूर्व रोटी का एक टुकड़ा अग्नि में जलाएं।

कन्या राशि के जातक अपने साथ हमेशा हरे रंग का रूमाल रखें, अनामिका अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करें, शराब या मांसाहार से बचें, घर की छत पर मिटटी या धातु के बर्तन में बरसात का जल भरकर रखें, हरे रंग की वस्तुएं जैसे साबुत मून, हरा वस्त्र, हरी तरकारी आदि बहते जल में प्रवाहित करें।

तुला राशि के जातक बेहतरी के लिए भोजन करने से पहले पशु-पक्षियों या गाय को भोजन दें, आलू, दही व नमक रहित मक्खन का दान करें, प्रेम विवाह करने से बचें, नशीले पदार्थों का सेवन न करें, जौ, पीली सरसों, तवा या चकला अथवा चिमटा आदि दान करें।

वृश्चिक राशि के जातक अपने साथ हमेशा लाल रुमाल रखें, लाल रंग की वस्तुओं का प्रयोग ज़्यादा करें, मंगलवार का व्रत करते हुए हनुमान जी की उपासना करें तथा उनपर सिन्दूर का चोला चढ़ाएं, चींटियों को चीनी, गुड़ या खांड डालें, किसी से मुफ्त में कोई वस्तु न लें तथा चांदी के बर्तनों में भोजन, पानी या दूध का सेवन करें।

धनु राशि के जातक अपने साथ पीले रंग का रुमाल रखें, घर में पीले रंग के पुष्प वाले पौधे लगाएं, गुरूवार को व्रत रखकर हल्दी , दही, आलू, कपूर आदि दान करें। पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित कर दीपक जलाए तथा किसी के पक्ष में झूठी गवाही भूलकर न दें।

मकर राशि के जातकों को बेहतर जीवन के लिए सोने की अंगूठी धारण करनी चाहिए, भैंस, कोए या मजदूरों को भोजन कराएं, बंदरों को गुड़-चना दें, मांसाहार या मद्यपान न करें, मीठा दूध बरगद पर चढ़ाएं, शनिवार को लोहे का सामान तथा चमड़े के नए जूते न खरीदें और किसी भी प्रकार के गलत कामों से बचें।

कुम्भ राशि के जातक प्रतिदिन हल्दी या केसर का तिलक माथे पर लगाएं, दूध मिश्रित जल से स्नान करें, गुरूवार को भगवान् विष्णु का पूजन करें, शनिवार को तेल या लोहे की वस्तु दान करें तथा चांदी या सोने की चेन गले में पहनें।

मीन राशि के जातक गुरूवार को केले के वृक्ष की पूजा करके माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं, पीले रंग के वस्त्र, डालें, फल आदि का दान करें, पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर दीपक जलाएं, घर में पूजा स्थल पर सोने का एक सिक्का पीले रंग के वस्त्र में लपेट कर रखें, घर के सामने गड्ढा हो तो उसे भरवाएं तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन करें।
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team