वास्तु के इन 15 उपायों से जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा

यदि आपके जीवन में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा तो वास्तुग के 15 ऐसे चमत्कारिक उपाय बताए हैं जो आपकी जिदंगी को बदलकर रख देंगे।

घर
के लिविंग रूम की दीवार पर उगते हुए सूर्य की एक तस्वीर लगाएं। यह तस्वीर भाग्योदय, नई संभावनाओं, यश और सफलता की सूचक है।
घर के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कम से कम एक तुलसी का पौधा जरूर रखें लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तुलसी के इस पौधे की ऊंचाई 1.5 मीटर से अधिक न हो।
अगर घर में किसी बॉक्स या पर्स में पैसे इकट्ठा करके रखते हैं, तो इस बॉक्स को हमेशा कमरे के दक्षिण दिशा में रखें और अलमारी रखते समय यह ध्यान रखें कि अलमारी के दरवाजे हमेशा उत्तर दिशा में खुलने चाहिए।
टॉयलेट और बाथरूम के दरवाजे, जितना हो सके हमेशा बंद रखें। दरवाजे खुले रखने पर नकारात्मक ऊर्जा और बैक्टीरिया घर में प्रवेश कर सकते हैं।
झाड़ू, पोंछा और सफाई में काम आने वाला अन्य सामान कभी भी किचन में न रखें। किचन में शीशा या आईना रखना या फिर दीवार पर लगाना भी गलत है।
घर के सभी कोनों को साफ-सुथरा रखें और इन स्थानों पर रोशनी रखें। चाहें तो कैंडल्स, लैंप या डेकोरेटिव लाइट्स लगाकर इन स्थानों पर रोशनी बनाए रखें।
घर के शयन कक्ष में कभी भी कोई पौधा या फिर पानी वाली कोई चीज जैसे वॉटर फॉल अन्य सामान न रखें। शयन कक्ष में टीवी सेट या कम्यूटर कभी न रखें।
टीवी एवं कम्प्यूटर हमेशा लिविंग रूम या स्टडी रूम के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रखा जाना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर हमेशा बढ़ा और अधिक रौशनी वाला लाइट लगाएं।
कम रोशनी वाले छोटे बल्ब लगाने से बचना चाहिए। घर की दीवारों पर कभी भी उदासी या नकारात्मक भावना पैदा करने वाली पेंटिंग न लगाएं।
सकारात्मक ऊर्जा देती, सूर्य उदय, हरियाली, फूल, हंसते हुए बच्चे और खूशी पैदा करने वाली पेंटिंग्स लगाएं।
घर के लिविंग रूम की मुख्य दीवार पर अपने परिवार की एक खुशहाल तस्वीर लगाइए। आप इस तस्वीर को बड़ा बनवा सकते हैं या अपने मुताबिक क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं। यह तरीका पारिवारिक प्रेम को बढ़ाएगा।
घर में टेलीफोन रखते हैं तो उसे सही स्थान पर रखना जरूरी है। टेलीफोन को हमेशा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रखें या फिर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में। लेकिन इसे कभी भी दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व में न रखें।
घर के मुख्य कक्ष के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक ऐक्वेरियम रखें, जिसमें नौ सुनहरी मछलियां और एक काले रंग की मछली हो। इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आएगी।
जब भी पूजा या भगवान से कोई प्रार्थना करें, अपना चेहरा उत्तर पूर्व की ओर रखें और आंखें बंद कर सच्चे मन से ईश्वर से प्रार्थना करें।
घर का डाइनिंग एरिया या डाइनिंग टेबल कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के सामने न रखें, या फिर ऐसे स्थान पर न रखें जहां से मुख्य दरवाजा सीधा दिखाई देता हो।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team