इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे होते है ऐसे...
            Astrology Articles   I   Posted on 27-03-2019  ,18:54:22   I  by: vijay
            
            
            अगर
 किसी व्यक्ति के जन्म का सही समय पता हो तो फिर बहुत सी बातें उसके बारे 
में जान सकते है। वैसे तो इंसान की जन्म कभी भी हो सकता है। इंसान के जन्म 
और मृत्यु का निर्धारण ईश्वर करता हैं, लेकिन कई बार ईश्वर के इस काम में 
हम साधारण मनुष्य हस्तक्षेप कर लेते हैं।              
             
              
              
              
            
वैसे तो किसी भी व्यक्ति का जन्म 
उसके निर्धारित समय पर होता है और बच्चे के भविष्य का जन्म के समय के 
ग्रह-नक्षत्र के आधार पर किया जाता है। ग्रह नक्षत्रों के आधार पर ही 
भविष्य का अनुमान लगाया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बच्चे के 
जन्म के समय का व तिथि का प्रभाव भी बच्चे पर पड़ता है, ऐसे में कई लोग इस 
एक खास तिथि में जन्म लेने वाले बच्चों को अशुभ मानते हैं। ज्योतिष शास्त्र
 के मुताबिक, आज हम उस तिथि के बारे में बताने जा रहे है जिसमें जन्में 
बच्चों को अशुभ माना जाता है। उस तिथि के बारे आइए जानते है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अमावस्या के दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है, 
जिस कारण से शास्त्रों में अमावस्या को नकारात्मक ऊर्जा वाली रात माना जाता
 है। 
अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियों अपने पूरे प्रभाव पर होती है, इस 
दिन जन्मे बच्चे की कुंडली में सूर्य और चंद्रमा एक ही घर में होता हैं। 
ज्योतिषशास्त्र
 में माना जाता है कि जब सूर्य और चंद्रमा दोनों कुंडली के सातवें भाव में 
स्थित होते हैं तो व्यक्ति को जीवन भर अपमान का सामना करना पड़ता है, ऐसे 
लोगो को अपने ही परिवार के सदस्यों दवारा सम्मान प्राप्त नहीं होता है। 
ज्योतिषशास्त्र
 के अनुसार, अमावस्या तिथि के दिन जन्म लेने वाले जातक कम विद्या और बुद्धि
 वाले होते हैं। इस दिन जन्मे बच्चे पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव 
ज्यादा रहता है, जिस कारण से ऐसे बच्चे अपराधी प्रवृति के होता हैं। इसी 
कारण से इस दिन जन्मे बच्चे को शुभ नहीं माना जाता है।
 नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय   कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय