कृष्ण जन्माष्टमी की रात करें ये उपाय, धन की नहीं होगी कमी
            Astrology Articles   I   Posted on 19-08-2019  ,14:08:57   I  by: vijay
            
            
            हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी या
 भगवान श्रीकृष्ण की जयंती भद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (आठवें
 दिन) को मनाई जाती है। कृष्ण जन्माष्टमी की रात बहुत
 ही महत्वपूर्ण और खास मानी जाती है। इसलिए कहा जाता है की इस रात किए हुए 
सभी उपाय बहुत ही कारगर होते हैं। हर कृष्ण भक्त के लिए जन्माष्टमी का 
त्योहार खास मायने रखता है इसलिए खास उपाय काफी काम करते हैं।              
             
              
              
              
            
इस 
वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 24 अगस्त दिन शनिवार को मनाई जाएगी। हिंदूओं में
 कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन 
सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार 
लिया था। यही कारण है कि इस दिन किये जाने वाले उपाय बहुत फलदायी साबित 
होते हैं और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर 
लक्ष्मी-कृष्ण से जुड़े हम आपको ऐसे महत्वपूर्ण उपाय बताने जा रहे हैं 
जिन्हें करने पर आपका घर में धन धान्य से संपन्न हो जाएगा। लक्ष्मी-कृष्ण 
से जुड़े इन उपायों में से आप कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोई भी उपाय कर सकते
 हैं।
जन्माष्टमी की रात इनमें से करें कोई 1 उपाय...शंख...कृष्ण 
जन्माष्टमी के दिन प्रभु श्रीकृष्ण के नंदलाल स्वरूप का अभिषेक एक शंख में 
दूध डालकर अच्छी तरह से करें। अभिषेक करने के बाद माता लक्ष्मी की पूजा 
करें। भगवान कृष्ण और मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो 
जाएगी और आपको धन की कभी कमी नहीं होगी।
सिक्का...श्रीकृष्ण 
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करते समय पूजा स्थल पर कुछ सिक्के 
रखें और उसके बाद पूजा शुरू करें। जब पूजा खत्म हो जाए तो उस सिक्के को 
उठाकर अपने बटुए में रख लें और हमेशा रखे रहें। माना जाता है कि यह उपाय 
करने से लक्ष्मी जी की कृपा होती है।
फल और अनाज...यदि आप वास्तव में कृष्ण जन्मोत्सव और उपवास को सफल बनाना
 चाहते हैं तो जन्माष्टमी के शुभ दिन गरीबों को फल और अनाज दान करें। आप 
चाहें तो किसी धार्मिक जगह जैसे मंदिर और मठ जाकर भी गरीब लोगों को अपने 
सामर्थ्य के अनुसार दान दे सकते हैं। संभव हो तो आप किसी ज्योतिष से पूछ 
लें कि आपको कितना दान करना चाहिए। इस दिन दान करना वास्तव में फलदायी होता
 है।
दीया...श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शाम तुलसी पूजन करें। तुलसी
 के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाकर दीपक जलाएं। इसके बाद तुलसी के पौधे के सामने
 ही बैठकर माला लेकर “ॐ वासुदेवाय नम:” का जाप दो बार पूरी माला फेरकर 
करें। आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और घर में समृद्धि आएगी।
धन कौड़ी...कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा शुरू करने से पहले 11 कौड़ियों को
 एक पीले वस्त्र में बांधकर पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास 
रखें और भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी का पूजन एक साथ करें। माना जाता है
 कि कौड़ियां मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। पूजा समाप्त करने के बाद 
कौड़ियों को पीली पोटली को अपने धन के भंडार या तिजोरी में रख दें। मां की 
कृपा से आपके धन धान्य में वृद्धि हो जाएगी।
 सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन  करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके