प्रवेश द्वार पर काले घोडे की नाल लक्ष्मी को बुलाती है

पैसों की कमी और बुरी नजर से ज्यावदातर लोगों को परेशान करती है। ऐसे में ज्योसतिष में कई उपाय बताए गए हैं लेकिन उनमें सबसे प्रभावी और परखा हुआ उपाय है घोडे की नाल। अपने घर या आफिस को बुरी नजर और दरिद्रता से बचाने के लिए काले घोड़े की नाल का उपयोग करना चाहिए। यह दो प्रकार की होती है। एक तो वह जो अंगूठी के तरह होती है जिसे हाथ में मध्यमा अंगुली में धारण किया जाता है और एक वह जो यू आकृति की होती है, जिसे घर, ऑफिस, दुकान आदि में लगाया जाता है। नाल किस तरह आपके लिए मददगार हो सकती जानें इस खास आलेख में-

ऊपरी हवाओं के शमन के लिए तथा घर को बुरी - नजर से बचाने के लिए काले घोड़े की नाल का उपयोग करना लाभप्रद रहता है।
काले घोड़े की नाल को प्रवेश द्वार पर ही लगाना चाहिए याद रहे यह प्रवेश द्वार की बीच मे ही हो।
काले घोडे की नाल को लगाने से पूर्व पवित्र करके सिंदूर का हल्का स्पर्श करके लगाना चाहिए।
यह छोटी (अंगूठी) के रूप में भी उपलब्ध होती है। जिसे आम व्यक्ति भी धारण कर सकता है।
इसे आम जन शनिवार को दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुठी में धारण कर सकते है।
काले घोड़े की नाल को सिर्फ मंगलवार या शनिवार को ही प्रवेश द्वार या अन्य स्थानों पर लगाना चाहिए।
यह द्वार वैध, कोण वेध, द्वव्य वैध के भी अशुभ प्रभावों को दूर करती हैै।
छोटी गोल आकृति की नाल शनि के कुप्रभाव को भी शान्त करती है।
गोल आकृति की नाल को धारण करने से पूर्व इसे तीन शनिवार तेल के जलते दीपक में रखे।
यू आकृति की नाल को इस प्रकार लगाए की बिल्कुल इसके सामने कांच ना लगा हो।
यू आकार की नाल को लगाने से पूर्व या बाद में चांदी के अर्क को भी लगा सकते है।
यदि आपका मकान, दुकान, आफिस, तिराहे या चौराहे पर पड़े तो यू आकृति की घोडे़े की नाल का उपयोग जरूर करना चाहिए।
यू आकृति की नाल को सही क्रम में लगाने की दिशा पूर्व ही होती है। लेकिन मुख्य द्वार के बीच में लगाना भी शुभ ही माना जाता है।
यू आकृति की नाल को लगाने के बाद शुद्धता व पवित्रता का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए।
प. महेश व्यास
 2017 और आपका भविष्य  
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team