राशि के अनुसार रंगों की जुगलबंदी चमकाएगी किस्मत

होली केवल रंगों का ही नहीं, समृद्धि और खुशहाली का भी त्योहार है। इस दिन राशि के अनुसार होली खेले और कुछ उपाय भी करें तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है-

मेष राशि
इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार की कारोबारी, पारिवारिक या स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी हो या मेहनत का उचित फल नहीं मिलता हो तो वे तांबे की कटोरी में चमेली का तेल, पांच लौंग, आंवले के पेड़ के पांच पत्ते, गुड़ लेकर मंगल गायत्री का 108 बार जाप करते हुए पूरी सामग्री को होलिका दहन के समय होलिका में अर्पित कर दें। लाभ मिलने लगेगा।

वृष राशि
व्यापारिक समस्या हो, घर में सुख शांति न हो, लेन-देन के मसलों से परेशानी हो, स्वास्थ्य अनुकूल न रहता हो, तो चांदी की कटोरी दूध, पांच चुटकी चावल, गुलमोहर के पांच पत्ते, पांच चुटकी शक्कर लेकर शिव गायत्री का 108 बार जाप करते हुए होलिका को समर्पित कर दें।

मिथुन राशि
अनावश्यक कलह, व्यापार में घाटा, अपनों का विरोध, मानसिक अस्थिरता हो तो होलिका दहन के समय कांसे की कटोरी में 50 ग्राम हरे धनिया का रस, 108 दाने साबूत मूंग, पीपल के पांच पत्ते, कोई भी हरे रंग की मिठाई लेकर ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे का 108 बार जाप करते हुए होलिका दहन के समय अग्नि को समर्पित कर दें।

कर्क राशि
मानसिक अस्थिरता, काम में मन नहीं लगना, अपनों से धोखा मिले, काम बदलने की प्रवृत्ति बढ़े। ऐसी अवस्था में सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक कटोरी में थोड़ा दही, पांच चुटकी चावल डालें। अशोक के सात पत्ते और सफेद मिठाई लें। इन सबको प्लेट में रखकर महामृत्युंजय का 108 बार जाप करते हुए होली की अग्नि को समर्पित कर दें। समस्याओं के निवारण की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

सिंह राशि
यदि कारोबार में सफलता नहीं मिल रही हो, स्वास्थ्य अनुकूल नहीं हो, बनते काम बिगड़ रहे हों, तो होलिका दहन के वक्त कांसे की कटोरी में थोड़ा सा घी, पांच चुटकी गेहूं, पांच चुटकी देसी खांड, अशोक वृक्ष के पांच पत्ते, कटोरी में रखकर सूर्य गायत्री का 108 बार जाप करते हुए पूरी सामग्री को होलिका को समर्पित कर दें। समस्याओं सुलझने लगेंगी।

कन्या राशि
काम में स्थिरता का अभाव हो, दिया हुआ पैसा अटक गया हो, आपके अपने दुश्मनी निकालने लगें या कारोबारी, कानूनी समस्या हो। ऐसे में ताम्बे की कटोरी में आंवले का थोड़ा सा तेल, पांच पत्ते नीम, पांच इलायची, नारियल से बनी मिठाई लेकर 108 बार बुध के बीज मंत्र का जाप करते हुए होलिका में दहन करें।

तुला राशि
यदि व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो, बनते काम बिगडऩे लगे हों ऐसे में जातक चांदी की कटोरी में पांच छोटी चम्मच गाय के दूध की खीर, पांच पत्ते शीशम के, गेंदा के पांच फूल लेकर ओम नम: शिवाय का 108 बार जाप करके हुए होली की अग्नि में समर्पित कर दें। समस्याओं कम होने लगेंगी।

वृश्चिक राशि
काम में सफलता, कारोबार में लाभ नहीं मिल रहा हो तो ऐसे जातकों को तांबे की कटोरी में चमेली का तेल डाल, पांच साबूत लाल मिर्च, एक बूंदी का लड्डू, पांच गूलर के पत्ते लेकर ओम हं पवननन्दनाय स्वाहा का 108 बार जाप करते हुए सारी सामग्री को अग्नि को समर्पित कर देना चाहिए। समस्याओं का निवारण होने लगेगा।

धनु राशि
व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो या अनावश्यक कार्य में बाधा आ रही हो तो एक पीतल की कटोरी में गाय का घी, गुड़, पांच चुटकी चने की दाल, पांच आम के पत्ते लेकर बृहस्पति गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करते हुए पूरी सामग्री को होलिका की अग्नि में समर्पित कर दें।

मकर राशि
परिवार में क्लेश बढ़ रहे हों, रोजगार को संकट हो तो ऐसे जातक एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल, पांच चुटकी काले तिल, पांच बरगद के पत्ते, एक काला गुलाब जामुन लेकर शांत भाव से ओम शं शनैश्चराय नम: का 108 बार मंत्र जपते हुए पूरी सामग्री को होलिका दहन के समय अग्नि में समर्पित कर दें। हालात कुछ ही दिनों में आपके पक्ष में होते नजर आने लगेंगे।

कुंभ राशि
व्यापारिक, शारीरिक या पारिवारिक समस्याएं दि ब दिन बढ़ रही हों तो इन जातकों को स्टील की कटोरी में तिल का तेल, 108 दाने साबुत उड़द, खेजड़ी के पांच पत्ते, पांच काली मिर्च, कोई भी काले रंग की मिठाई लेकर मंगलकारी शनि मंत्र की 108 बार जाप करते हुए होलिका की अग्नि में डालें।

मीन राशि
पारिवारिक समस्याएं घेरने लगी हों, बनते काम बिगड़ रहे हों, ऐेसे में जातक को कांसे की कटोरी में बादाम का तेल, 108 दाने चने की दाल, पीली मिठाई, आम के पांच पत्ते, एक गांठ हल्दी लेकर ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं गुरवे नम: मंत्र का 108 बार जाप करते हुए होलिका दहन के दिन अग्नि में डाल दें।
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
 2017 और आपका भविष्य  

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team