फेंगशुई का यह टावर बना सकता है कमजोर बच्चो को इंटेलीजेंट

सभी बच्चों में बुद्धिमता का स्तर समान नहीं होता। कोई कमजोर होता है तो कोई बुद्धिमान और कोई औसत स्ततर का भी। अगर आपके बच्चे आपकी उम्मीदों के अनुसार पढाई में तेज नहीं हैं तो बच्चों को इंटीलेजेंट बनाने के लिए फेंगशुई की मदद ली जा सकती है। फेंगशुई में एजुकेशन टावर ऐसी तकनीक है, जो बच्चोंं की मनोदशा को बदलकर उन्हें औरों से तेज और स्मार्ट बना सकता है। लोगों से इसे जांचा-परखा है। आप भी इसे आजमा सकते हैं-

एजुकेशन टावर की प्रतिमा में ऐसी ऊर्जा होती है, जो बच्चे के मस्ती भरे दिमाग़ को अनुशासित करने में मददगार होती है। इसकी मौज़ूदगी से बच्चों के मन में ऐसे कोई बुरे विचार नहीं आते, जिससे कि वे ग़लत दिशा की ओर जा सकें।

चीनी ज्योतिष फेंगशुई भारतीय ज्योतिष के समान चलन में है। इसमें से एक घटक फेंगशुई के अनुसार जिन बच्चोंत का मन पढाई में नहीं लगता उन्हें अपने कक्ष में एजुकेशन टावर लगाना चाहिए। इसे ज्ञान और शांति का मंदिर माना जाता है।

एजुकेशन टावर की प्रतिकृति 5, 7 या 9 मंज़िल की होती है। इसकी हर एक मंज़िल सम्पन्नता , अच्छाश स्वस्‍थ्‍य और सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करती है।

माना जाता है कि एजुकेशन टावर को घर में रखने से बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह टावर इतना पावरफुल है कि बच्चे् खुद ही कुसंगत छोडकर पढाई करने और माता-पिता का कहना मानने लगते हैं।

कहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ यह इमारत करियर के लिए भी बेहद सौभाग्याशाली है। कुछ लोगों का तो यह तक मानना है कि इसकी मौजूदगी से ही उन्नति हो सकती है।

अभिवावकों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि इस टावर को बच्चे के बेडरूम की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें क्योंकि इस दिशा का संबंध शिक्षा से होता है।


करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team