गुजरात में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, राज्य सरकार ने की 4 फीसदी वैट की कटौती

अहमदाबाद। केन्द्र सरकार की अपनी के बाद गुजरात सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों में बडी कटौती करने का ऐलान किया है। गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद सीएम विजय रूपाणी ने राज्य में पट्रोल-डीजल की कीमत मेंं 4 फीसदी वैट कटौती का ऐलान किया है। गुजरात में राज्य कैबिनेट के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई है। अब गुजरात में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी। घटी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। वहीं डीजल की कीमत में भी 4 फसदी वैट की कटौती की गई है। इससे राज्य में डीजल की कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी। अब गुजरात में डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।

ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर घटाई थी। साथ ही केन्द्र ने राज्यों से भी अपील की थी कि वे भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वैट घटाएं। इस वजह से अब राज्य सरकारों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कटौती करने के लिए दबाव बनाने की तैयारी कर ली है।
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्र लिखकर सभी राज्यों से अपील की है कि वे भी पेट्रोल-डीजल पर लिए जाने वाले स्टेट टैक्स में कटौती का ऐलान करें। साथ ही धर्मेन्द्र प्रधान राज्य सरकारों पर दबाव बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में धर्मेन्द्र प्रधान ने पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने नीतिश कुमार से पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट कम करने की अपील की है।

 2017 और आपका भविष्य  
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team