BCCI ने ऐसा करने वाले भारतीयों को दी कड़ी चेतावनी, गंभीर...

नई दिल्ली। इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग (आईजेपीएल) और जूनियर इंडियन प्लेयर लीग (जेआईपीएल) जैसे जूनियर लीग टूर्नामेंट में भाग लेना अब भारतीय क्रिकेटर्स को महंगा पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे लेकर कड़ी चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने कहा कि इन टूर्नामेंटों को उनकी मान्यता नहीं है और इनमें हिस्सा लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आईजेपीएल टी20 टूर्नामेंट पिछले महीने 19 से 29 सितंबर तक दुबई में खेला गया था। बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी ने भी आईजेपीएल टी20 से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें पता चला है कि आईजेपीएल और जेआईपीएल के नाम से कुछ टी20 मैच, सीरीज, टूर्नामेंट या शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आपको यह सूचित किया जाता है कि आईजेपीएल और जेआईपीएल के नाम से होने वाली लीग को बीसीसीआई और आईपीएल न तो आयोजित कर रहे हैं और न ही वे हमसे जुड़े हुए है।
हमनें उन्हें मान्यता भी नहीं दी है। बीसीसीआई में पंजीकृत कोई भी खिलाड़ी अगर ऐसी लीग से हमारी सहमति के बिना जुड़ता है तो वह बोर्ड के नियमों और नियमनों की अवहेलना होगी। ऐसी लीग का समर्थन करने वाले गौतम गंभीर, ऋषि धवन और पारस डोगरा जैसे खिलाडिय़ों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि गंभीर के साथ धवन भी भारत के लिए खेल चुके हैं।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team