कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

यदि आप विवाह के योग्य हैं और लंबे समय से चाहकर भी विवाह नहीं हो रहा तो 2017 का यह साल आपके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन वर्ष हो सकता है।

सौ साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि 9 ग्रह एक साल में अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। सामान्यत : सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, शुक्र हर वर्ष अपना स्थान परिवर्तित करते हैं, जबकि शनि ढाई वर्ष में, बृहस्पति 13 महीने में, राहु और केतु 18 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। 2017 में 26 जनवरी को शनि, 17 अगस्त को राहु व केतु व 12 सितंबर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करेगा। 2017 के अधिपति स्वामी सूर्यदेव होंगे। इस साल 80 से ज्याृदा विवाह मुहूर्त के योग बने रहे हैं। जो भी योग्य युवक-युवतियां कुंवारे हैं, उन्हें शादी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडेगा।

शुभ विवाह मुहूर्त
जनवरी : 15, 16, 17, 18, 22, 23, 25 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
फरवरी : 1, 2, 5, 6, 13, 15, 18, 19, 27, 28 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
मार्च : 1, 4, 6, 10, 11, 12, 13 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
अप्रैल : 16, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
मई : 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16, 21, 22, 26, 27, 31 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
जून : 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 12, 17, 18, 19, 22, 27, 28, 29, 30 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
जुलाई : 1, 2, 3 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
नवंबर : 19, 20, 21, 22, 23, 28, 29, 30 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
दिसंबर : 3, 4, 8, 9, 10 तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ मानी गई है।
अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर 2017 में देवशयन के कारण विवाह मुहूर्त नहीं है।

इन तारीखों में पुष्य नक्षत्र

जनवरी में 12 व 13, फरवरी में 10 व 11, मार्च में 8 व 9, अप्रैल में 4, मई में 2 व 3, जून में 25 व 26, जुलाई 23 व 24, अगस्त 19 व 20, सितंबर 16 व 17, अक्टूबर 13 व 14, नवंबर में 9 व 10 दिसंबर 7 व 8 को नक्षत्रों का राजा पुष्य रहेगा।
दरवाजों को खटखटाना भी करता है लक्ष्मी को दूर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team