साप्ताहिक राशिफल-1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक कैसा रहेगा आपका समय और स्वास्थ्य.. यहां देखें

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। मेष: इस सप्ताह मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। इस हफ्ते भाग्य का साथ मिलने से कोई रुका कार्य आगे बढ़ सकता है। धन की स्थिति में सुधार होगा। व्यापार और नौकरी में मनवांछित फल प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा तथा तनाव से अपने आप को दूर रखें। वृषभ: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को भाग्य का साथ बने रहने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत होगा। विरोधी आपसे डरेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है तथा व्यापारी वर्ग को व्यापार में मुनाफा प्राप्त हो सकता है। हफ्ते के कुछ दिन व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है, जोकि आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। विद्यार्थी वर्ग द्वारा दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की उम्मीद है। मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवं जातिका अपनी पिछली कुछ गलतियों पर मनन करेंगे तथा उनको सुधारने का प्रयास करेंगे। सरकारी कार्यों में सफलता के योग हैं। किसी कार्य के होने से आपको प्रशंसा मिल सकती है। पारिवारिक जीवन खुशी से व्यतीत होगा। धन को लेकर हो रही परेशानी समाप्त होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र से संबंधित की गई यात्रा लाभदायक होगी। तनाव से बचें। कर्क: इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में मानसिक तथा शारीरिक तकलीफ हो सकती है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। आप दिमाग से लाभ अर्जित कर सकते हैं। मन में चल रही उथल-पुथल भी इस हफ्ते समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग रहेंगे। व्यापार में कुछ नया कर सकते हैं। माता और मकान से लाभ संभव हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने के योग रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें। सिंह: इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई शुभ समाचार इस हफ्ते आपको मिल सकता है। आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा। हफ्ते के मध्य में स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। ध्यान रखें। फिर भाग्य का साथ मिलेगा। व्यर्थ का खर्च भी हो सकता है या किसी की बीमारी पर भी खर्च हो सकता है। नौकरीपेशा लोग कार्य केसिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं। कन्या: इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई परेशानी मिल सकती है। धन लाभ के योग बने रहेंगे। धन तथा व्यापार से संबंधित प्रयासों का परिणाम सफल हो सकता है। लाभ के द्वार खुले रहेंगे। सरकारी कार्यों में चल रही परेशानी समाप्त होगी। दौड़भाग के कारण शरीर में थकाबट हो सकती है। पेट से संबंधित कोई विकार रह सकता है। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। संतान की ओर से परेशानी रह सकती है। तुला: इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं के मन में चल रही नकारात्मक सोच सकारात्मक हो जाएगी। नौकरीपेशा वर्ग को तरक्की मिल सकती है तथा व्यापारी वर्ग के लोग कुछ नए कार्य में दिमाग लगा सकते हैं तथा नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। नौकरी की तलाश में भटक रहे जातकों को अच्छा ऑफर मिल सकता है। आंखों तथा नसों से संबंधित कोई परेशानी रह सकती है। रुका धन प्राप्त हो सकता है। वृश्चिक: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को आय में वृद्धि के लिए नए-नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं। मन बहुत प्रसन्न रहेगा। नौकरी तथा व्यापार से संबंधित क्षेत्रों में लाभ और तरक्की के योग बने रहेंगे तथा किसी के साथ विचार-विमर्श करके उस पर अमल भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, शारीरिक थकावट से परेशानी हो सकतेी है। दैनिक बोलचाल की भाषा पर ध्यान रखें, किसी से अपशब्द न बोलें। धनु: इस सप्ताह धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं के चले आ रहे तनाव समाप्त होंगे और वे परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। पूजापाठ मैं रुचिढ़ सकती है। व्यापारिक लाभ प्राप्ति के योग बनेरहेंगे तथा धन प्राप्ति के नएस्रोतत प्राप्त हो सकतेहैं।। शिक्षा के क्षेत्रमें कार्यरतलोगों को लाभ मिलने कीसंभावना बन सकती है। नौकरी कर रहेजातकों को प्रमोशन मिलने के अच्छे संकेतहैं।। सेहत तथा अपने खानखानपानन पर ध्यान रखें। मकरः इस सप्ताह आपका ध्यान कैरियर में सावधानी बरतने और अपनी योजनाओं को गोपनीय रखने पर रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई महिला सहकर्मी आपकी सादगी का फायदा उठाने की कोशिश कर सकती है, इसलिए सतर्क रहें। हालांकि, आपको मान-सम्मान की प्राप्ति और सामाजिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग भी बन रहे हैं। खान-पान में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पौष्टिक आहार लेने से मानसिक शक्ति बढ़ेगी। मसालेदार भोजन से परहेज करें। कुंभः इस सप्ताह आपकी रचनात्मकता को ठोस कार्यप्रणाली में बदलने पर ज़ोर रहेगा। विचारों को कार्यान्वयन पर केंद्रित करें। पेशेवर जीवन में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और आपको नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑफिस की राजनीति या सहकर्मियों द्वारा व्यक्तिगत पक्षपात के आरोप से बचें। आपके प्रेम संबंधों में कुछ अस्थिरता या अहंकार से संबंधित मुद्दे आ सकते हैं। रिश्तों को स्थिर बनाने के लिए ईमानदार संवाद और यथार्थवादी अपेक्षाएँ महत्वपूर्ण हैं। जीवनसाथी के प्रति आपका प्रेम और गहरा रहेगा। मीनः यह सप्ताह आपकी आंतरिक समझ को क्रियाशील बनाएगा। आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पेशेवर मोर्चे पर सफलता हासिल करेगा। आपके नए विचार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे विकास होगा। आपकी वित्तीय स्थिरता जागरूकता और संयम से बढ़ेगी। भावनात्मक होकर खरीदारी करने से बचें। दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए संतुलित बजट बनाएँ। रिश्ते सहानुभूति और शांत संचार के माध्यम से गहरे होंगे। धैर्य, करुणा और भावनात्मक पारदर्शिता के माध्यम से आप रिश्तों में मधुरता बनाए रखेंगे। ( नोटः साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।)

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team