व्लादिमीर पुतिन - छोटे विरोधी, बडी परेशानी का सबब, अभी समय अच्छा, अडे रहे तो घाटे में रहेंगे

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी इस वक्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सबकी निगाहें हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त 2025 को अलास्का में मुलाक़ात हो रही है, जिसमें यूक्रेन में युद्धविराम प्रमुख मुद्दा है. व्लादिमीर पुतिन की प्रचलित कुंडली में बुध की साधारण महादशा है, नतीजा.... मानसिक चिन्ताएं बढ़ेंगी, विरोधी प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश करेंगे, व्यय बढ़ने से आर्थिक तनाव रहेगा, अचानक नुकसान की भी आशंका है, तो सेहत को लेकर भी सवालिया निशान हैं, यदि जोखिम उठाने की प्रवृति बनी रहती है, तो बाहर और भीतर, दोनों ओर से प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगेगा, अलबत्ता.... इस समय वर्षफल की शुक्र की अच्छी दशा संकेत दे रही है कि- 7 अक्टूबर 2025 से पहले कोई ठोस निर्णय नहीं लेते हैं, तो आनेवाले समय में संकट गहराएगा, इमेज भी खराब हो सकती है. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त 2025 को अलास्का में मुलाक़ात हो रही है, जहां ट्रंप यूक्रेन में युद्धविराम के लिए दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. आश्चर्यजनक बात यह है कि अमेरिकी वित्तमंत्री का कहना है कि- भारत पर अतिरिक्त टैरिफ़ बढ़ाने का फ़ैसला ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक के नतीजे पर निर्भर करेगा. उधर, रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी फ़दीव ने दोहराया है कि- जून 2024 में पुतिन ने जो रुख़ अपनाया था, रूस अब भी उसी पर कायम है, तब पुतिन ने कहा था कि- अगर यूक्रेन चार जगहों- डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया, से हट जाता है, तो युद्धविराम उसी समय शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं, पुतिन का यह भी कहना था कि- यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की कोशिश आधिकारिक तौर पर बंद करनी होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि- डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त 2025 की बैठक का क्या नतीजा निकलता है. व्लादिमीर पुतिन के अगले पांच साल देखें तो.... वर्ष 2025 में 7 अक्टूबर तक समय अच्छा है, दुनिया के बड़े नेताओं से संपर्क बढ़ेगा, मान-सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन इसके बाद एक वर्ष का समय, सवालिया निशान है. वर्ष 2025-26 चुनौतियों भरा है, यहां तक कि करीबी सहयोगियों से भी विवाद संभव हैं, पद-प्रतिष्ठा बचाए रखना मुश्किल होगा, सेहत के नजरिए से यह घातवर्ष है. वर्ष 2026-27 में समय बदलेगा, विरोधियों को मात देने में सक्षम रहेंगे, कानूनी लड़ाइयों में पलड़ा भारी रहेगा, तो सेहत में भी सुधार होगा, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, तो नाम भी मिलेगा. वर्ष 2027-28 धन के मामले में बेहतर साबित होगा, तो मान-सम्मान की प्राप्ति भी होगी, प्रशासनिक ढाचे पर पकड़ मजबूत होगी. वर्ष 2028-29 अच्छा है, वर्षभर उन्नति और सफलता के योग हैं, देश-विदेश में प्रसिद्धि मिलेगी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team