वर्ष 2025 धनु राशि के लिए धन लाभ का संदेश लेकर आया है!
            Astrology Articles   I   Posted on 03-01-2025  ,05:58:13   I  by: 
             
            
            
मुंबई. जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है.
वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा.
गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है.
इस वर्ष 2025 में जहां धनु राशि (भ, ध, फ, ढ, ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) के लिए धन लाभ के संकेत हैं, वहीं स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी है.
हालांकि, वर्ष 2025 शुरू होने के समय गुरु का गोचर छठे भाव में है, लिहाजा आर्थिक तनाव रहेगा, लेकिन गुजरते समय के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी.
यदि कोई नया कार्य-व्यवसाय करना चाहते हैं तो इस वर्ष आपके लिए अच्छी संभावना है, हालांकि.... मार्च में शनि का ढैया शुरू होने से धनु राशि को कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन मई के बाद स्थिति में सुधार होगा, अलबत्ता वर्ष के अंत में आर्थिक मामलों में परेशानी संभव है.
इस वर्ष बुजुर्गों और शुभ कार्यों पर धन व्यय करना पड़ सकता है.
वैसे धनु राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं, लेकिन परिवारजनों की ज्यादा अपेक्षाएं आपकी परेशानी का सबक बन सकती है, फिर भी लोगों की शिकवा-शिकायत को दरकिनार करते हुए परिवार पर विशेष ध्यान देंगे.
इस वर्ष पारिवारिक संपत्ति के मामले में विवाद संभव है, इसलिए बेहतर होगा विभिन्न मुद्दों पर परिवारजनों, रिश्तेदारों से बहस से बचें.
इस वर्ष मई माह में राहु-केतु के गोचर के कारण जहां रहस्यमयी सहयोग मिलेंगे, खासकर आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित आय हो सकती है, वहीं धर्म-कर्म के मामले में रुचि बढ़ने के साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
शिक्षा और करियर के मामले में खट्टे-मीठे अनुभव मिलेंगे, लेकिन सोशल मीडिया में आपको लोकप्रियता हासिल होगी. इस वर्ष वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा, तो जिन्हें जीवनसाथी की तलाश है, उन्हें इस वर्ष अपनी पसंद का जीवन साथी मिल सकता है.
इस वर्ष जो सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात है, वह सेहत को लेकर है, सेहत के मामले में इस साल विशेष सतर्कता जरूरी है, खानपान पर ध्यान दें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज नहीं करें, किसी पुराने रोग, चोट से मुक्ति मिलेगी, लेकिन किसी रोग से राहत के लिए इस वर्ष ऑपरेशन संभव है.
कुल मिलाकर 2025 खट्टे-मीठे अनुभवों का वर्ष रहेगा, लेकिन जीवनसाथी से धन लाभ के साथ-साथ हर तरह का सहयोग भी मिलेगा!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर