सबसे बडा चमत्कार है- ना&प्त2396;ी ज्योतिष, न जन्म तारीख चाहिए, न जन्म समय, केवल अंगूठे के निशान से जाने अपना भूत, भविष्य और वर्तमान

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर दुनिया में भूत, भविष्य और वर्तमान जानने के कई तरीके हैं, इनमें सबसे ज्यादा विश्वसनीय दक्षिण भारत की नाड़ी ज्योतिष है, लेकिन यह गुरुकुल परंपरा से हैं, इसलिए.... इसे सीखना आसान नहीं है, लेकिन इससे आप अपना भूत, भविष्य और वर्तमान आसानी से जान सकते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि- आप का भूत, भविष्य और वर्तमान, आपके जन्म से हजारों साल पहले भारतीय ऋषियों ने नाड़ी ज्योतिष की पट्टियों पर लिख दिया था, इसमें आपका नाम, माता-पिता का नाम, पति-पत्नी का नाम, भाई-बहन और बच्चों की संख्या आदि सबकुछ दर्ज है. यही नहीं, इसमें विभिन्न जन्मों में जाने-अनजाने किए गए किन पाप-दोष और उनके कारण इस जन्म में परेशानी सहित इन पाप-दोष से मुक्ति के लिए पूजा-परिहार भी दर्ज हैं, ताकि आप अपना वर्तमान और भविष्य सुधार सकें. अपना भूत, भविष्य और वर्तमान कैसे जाने यह कार्य तीन चरण में होता है.... एक- किसी आदमी के दाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन और औरत के बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन लिया जाता है, इसके बाद अंगूठे के इंप्रेशन के आधार पर पट्टियों का बंडल तलाशा जाता है. दो- पट्टियों का बंडल मिलने के बाद इसमें से आपकी कुंडली तलाशने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, इन प्रश्नों के जवाब केवल- हां या नहीं या पता नहीं, में ही देने होते हैं, जब सारे जवाब हां में मिल जाते हैं तब यह तय हो जाता है कि वह पट्टी आपकी है. तीन- जब पट्टी मिल जाती है, तो उसके बाद विस्तार से कुंडली में दर्ज जानकारी, पहले तमिल में और बाद में हिंदी में सुनाई जाती है और इसे रिकॉर्ड करके आपको भेज दिया जाता है. कितना शुल्क देना होता है इसका सामान्य शुल्क 2000 रुपए है और यदि कोई बहुत विस्तार से जानना चाहे, तो विविध नाड़ियां- अगस्त्य नाड़ी, वशिष्ठ नाड़ी, कौशिक नाड़ी, शिवा नाड़ी, अत्रि नाड़ी, भृगु नाड़ी, काकभुशुण्डि नाड़ी आदि हैं, जिनका शुल्क दो हजार से पचास हजार रुपए तक है. कैसे भेजे अंगूठे का निशान? 1. लाल/नीली स्याही वाला इंक पैड लें. 2. इंक पैड की सहायता से सादे सफेद कागज पर पुरुष अपने दाहिने अंगूठे का और औरत अपने बाएं अंगूठे का इंप्रेशन लें, अच्छा होगा यदि एक बार अंगूठे पर स्याही लगा कर अंगूठे के चार-पांच इंप्रेशन ले लें. 3. अपने मोबाइल से, अच्छी रोशनी में, अंगूठे के निशान का स्पष्ट फोटो लें. 4. इसे व्हाट्सएप पर भेजें. 5. इसके आधार पर बंडल निकाला जाएगा और मोबाइल पर ही प्रश्नोत्तर (क्रास वेरिफिकेशन) होगा. 6. कुंडली मिल जाने के बाद आपका साल-दर-साल का भविष्यफल रिकॉर्ड करके भेज दिया जाएगा, जिसमें आपके विवाह, करियर, स्वास्थ्य, धनलाभ, संतान सुख सहित अनेक जानकारियां होगी, जो सुंदर, सुखद, सफल जीवन की राह दि

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team