Astrology Articles I Posted on 29-08-2023 ,07:33:34 I by:
            
            कई चिह्नों को धर्म ज्योतिष सहित अनेक जगहों पर अति विशेष माना गया है, ऐसा ही एक चिह्न स्वस्तिक भी है। यहां ये भी जान लें कि स्वस्तिक चिह्न को शुभ और मांगलिक माना गया है। ऐसे में किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों से पहले स्वस्तिक चिह्न बनाया जाता है। रोली या सिंदूर से स्वस्तिक का निशान किसी भी नए वाहन, घर के मुख्य दरवाजे और पूजा की थाली आदि पर भी बनाया जाता है।