पदम सिंह - फिल्म गंगाजल के मुन्ना ठाकुर ने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है

मुंबई. भारतीय फिल्मों के अभिनेता पदम सिंह ने बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में ज्यादातर सहायक भूमिकाएं निभाकर भी अपनी अलग पहचान बनाई है, फिल्म गंगाजल में मुन्ना ठाकुर की जबरदस्त भूमिका निभानेवाले पदम् सिंह ने फिल्म “द बिग टीज़“ (1999) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अब तक करीब 70 फिल्मों- द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, अपहरण, चामु, एकः द पावर ऑफ़ वन, अपहरण, खेल, जागो, एक हसीना थी, शबनम मौसी, फ़िदा, एक शहर, चक दे इंडिया, युवा, डायरेक्‍ट इश्‍क, हॉस्टल आदि में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं.
टीवी.सीरियल्स ने पदम् सिंह को घर-घर में पहचान दी है, काली एक अग्नि परीक्षा, मोहे रंग दे, चलती रहे ज़िन्दगी, मेरे अंगने में आदि में उनके काम को खूब पसंद किया गया.
इस वक्त वे अपनी फिल्म के निमा्रण में लगे हैं, तो कुछ बेब सीरिज से भी जुड़े रहे हैं!

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team