इस बार नवरात्र का खास महत्व, जानें- घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
            Astrology Articles   I   Posted on 07-04-2016  ,00:00:00   I  by: 
            
            
            चैत्र नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो रहे है। इस दिन मंदिरों एवं घरों में  शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से घटस्थापना की की जाएगी। हर बार की तरह इस  बार का भी चैत्र नवरात्र काफी उम्मीदें और आशाएं लेकर आया है। नवरात्र पर  हर दिन का खास महत्व है। वातावरण को शुद्ध और पवित्र करने के लिए घर में  गुग्गुल, लोबान, कपूर, देशी घी का धुआं करें। रोली से पूजन स्थल पर  स्वास्तिक बनाएं। इससे वास्तुदोष भी दूर होते हैं।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त---
चैत्र  नवरात्र 8 अप्रेल शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। इस दिन घरों-मंदिरों में  शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से घट स्थापना की जाएगी। शास्त्रों के अनुसार  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना प्रात: काल में ही  करना श्रेष्ठ माना गया है, लेकिन इस बार वैधृति योग होने से प्रात: काल घट  स्थापना नहीं की जा सकेगी। 
शास्त्रों के अनुसार चित्रा नक्षत्र एवं  वैधृति योग में घट स्थापना वर्जित माना गया है। इस बार प्रतिपदा को सुबह  10.40 बजे तक वैधृति योग बन रहा है। ऐसे में घट स्थापना इस योग के बाद ही  करना शास्त्र सम्मत रहेगा।