11 अगस्त से बदल रही है बुध की चाल- इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत

11 अगस्त 2025 को दोपहर 12:59 बजे से बुध वक्री से मार्गी हो जाएंगे, जिससे ग्रहों की चाल का प्रभाव तीन प्रमुख राशियों � वृश्चिक, मिथुन और तुला � पर अत्यंत शुभदायक रहेगा। ज्योतिष अनुसार बुध बुद्धिमत्ता, तर्क, व्यापारिक समझ और संवाद कौशल का कारक ग्रह माना जाता है, और इसकी दिशा में परिवर्तन इन क्षेत्रों में सीधे प्रभाव डालता है। वृश्चिक राशि � करियर में राहत और पारिवारिक सुख वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध की मार्गी चाल अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने जा रही है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यस्थल पर सकारात्मक और सहयोगात्मक वातावरण बनेगा। लंबे समय से व्यापार में चल रही रुकावटें दूर होंगी और मुनाफे के नए अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त, परिवार संग किसी यात्रा का योग बन सकता है, जिससे मानसिक शांति और ताजगी का अनुभव होगा। मिथुन राशि � मान-सम्मान में वृद्धि, रुके कार्य होंगे पूरे मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना किसी वरदान से कम नहीं है। इस गोचर के प्रभाव से व्यापार में नई योजनाएं तेजी से साकार होंगी और आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के प्रबल संकेत मिलेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। पिछले कुछ समय से रुके हुए कार्य अब गति पकड़ेंगे और कोई पुराना सौदा या वादा भी पूर्ण हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतने की आवश्यकता रहेगी, विशेषकर मौसमी बीमारियों से बचाव करें। भाई-बहनों के साथ समय बिताकर आपसी रिश्तों में मजबूती लाने का अवसर भी मिलेगा। तुला राशि � छात्रों को सफलता, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत तुला राशि वालों के लिए यह समय आशा और उपलब्धियों से भरा रहेगा। बुध के मार्गी होने से छात्रों को पढ़ाई में बेहतर एकाग्रता प्राप्त होगी और शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। संतान पक्ष से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जिससे परिवार में खुशहाली का माहौल बनेगा। जो लोग व्यापार में अड़चनों का सामना कर रहे थे, उन्हें अब सफलता मिलने लगेगी और आर्थिक स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन अनुशासित दिनचर्या अपनाना आवश्यक होगा। घरेलू खर्चों पर नियंत्रण रखने से अतिरिक्त बचत की संभावना भी बन सकती है। 11 अगस्त से शुरू हो रही बुध की मार्गी चाल इन तीन राशियों के लिए अनेक सकारात्मक बदलाव लेकर आ रही है। करियर, शिक्षा, रिश्ते और आर्थिक पक्ष � सभी क्षेत्रों में प्रगति की प्रबल संभावना बन रही है। सुझाव: इस शुभ समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए संयमित जीवनशैली, सकारात्मक सोच और नियमित पूजा/ध्यान को दिनचर्या में शामिल करें। डिस्क्लेमर: यह लेख पंचांग और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है। किसी भी निर्णय से पहले अनुभवी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team