आज से धनु राशि में गोचर कर रहे हैं मंगल, बनेगी ग्रहों की तिक़डी व तीन राजयोग, इन राशियों को होगा लाभ

मंगल 27 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से धनु राशि में ग्रहों की तिकड़ी लगेगी, क्‍योंकि यहां सूर्य और बुध पहले से विराजमान हैं। इसके साथ ही इस राशि में तीन राजयोग भी बनेंगे। सूर्य और मंगल के संयोग से आदित्‍य मंगल योग, सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्‍य योग और मेष राशि में स्थित गुरु द्वारा सूर्य को नवम दृष्टि से देखने पर राजलक्षण राजयोग बन रहा है। साल के अंत में तीन ग्रहों की तिकड़ी और एक ही राशि में तीन राजयोग के बनने से कई राशियों को धन और संपत्ति के मामले में अप्रत्‍यायशित लाभ होगा।


ज्योतिष में मंगल ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है। मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक ग्रह कहा जाता है। मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है। यह मकर राशि में उच्च होता है, जबकि कर्क इसकी नीच राशि है। मंगल ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है तो कुछ राशि वालों को सर्तक रहने की आवश्यकता है। मंगल के शुभ होने पर जहां व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है तो अशुभ होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए डालते हैं एक नजर उन पाँच राशियों पर जिन पर मंगल के राशि परिवर्तन करने से खास प्रभाव पड़ेगा।

मेष

मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और धनु राशि में मंगल का गोचर आपके लिए अनुकूल फल देने वाला माना जा रहा है। आपको हर कार्य में अनुकूल फल प्राप्‍त होंगे और धन संबंधी मामलों में आपकी योजनाएं सफल होंगी। नए साल से पहले आपको कारोबार में अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है और आपकी कार्ययोजनाएं सफल होंगी। आपको हर कार्य में सकारात्‍मक फल प्राप्‍त होंगे। व्‍यापार में आपको आपको नए-नए अवसर प्राप्‍त होंगे। आप साल के आखिर में कहीं एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं। हालांकि लव लाइफ के मामले में आपको कोई भी फैसला काफी सोचकर लेने की सलाह है।

तुला

तुला राशि के लोगों के लिए धनु राशि में मंगल का गोचर बहुत ही शुभ माना जा रहा है और आपको करियर व आर्थिक मामलों में साल के अंत में विशेष लाभ मिलने की उम्‍मीद है। जो लोग फ्रीलांसर हैं या फिर स्‍वरोजगार से जुड़े हैं उनको लाभ के अवसर प्राप्‍त होंगे। इस अवधि में आप अपनी भौतिक सुविधाओं पर काफी खर्च कर सकते हैं और आपको धन संबंधी मामलों में विशेष लाभ होगा। साल के अंत में आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं। जाते-जाते यह साल आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता देकर जाएगा।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर भौतिक सुविधाओं को बढ़ाने वाला माना जा रहा है और साल के अंत में आपको अचानक से कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आपका झुकाव भौतिक सुविधाओं की तरफ अधिक होगा और आपके परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। किसी के साथ बात करते वक्‍त विवादों से बचने का प्रयास करें। यात्रा करते समय और वाहन चलाते समय भी आपको विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है।

धनु

मंगल का यह गोचर आपकी राशि में होने से आपकी राशि में 3 राजयोग बन रहे हैं और इसके प्रभाव से आपकी सुख सुविधाओं और ऐशोआराम में इजाफा होगा। आपकी साहस, शक्ति और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आपको बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्‍त होगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपको मनचाही सफलता प्राप्‍त होगी और लव लाइफ में भी अच्‍छा दौर आरंभ हो जाएगा। हालांकि आपको सेहत के मामले में थोड़ी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ समय की परेशानी के बाद स्थिति में सुधार हो जाएगा।

मीन
मीन राशि के लोगों को त्रिग्रही योग के प्रभाव से साल के अंत में अच्‍छे मौके मिलने वाले हैं। आप कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी। आपने अपने करियर में जो लक्ष्‍य तय किए हैं उनको तेजी से पूरा करेंगे औश्र आपके हाथ में सफलता होगी। नए साल में आपके करियर की बेहतरीन शुरुआत होगी। अगर आप कोई नया व्‍यवसाय आरंभ करने जा रहे हैं तो आपकी योजनाएं सफल होंगी। हालांकि यह वक्‍त आपके घरेलू जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। कोई भी फैसला लेने से पहले फायदा नुकसान सोच लें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team