महाशिवरात्रि: 5 ग्रहों का योग, राशियों पर पडेगा ये असर
            Astrology Articles   I   Posted on 05-03-2016  ,00:00:00   I  by: 
            
            
            महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जाकर भगवान  शंकर की पूजा करते हैं। महाशिवरात्रि पर दिनभर पूजन के बाद शाम को शिवजी  की बारात धूमधाम से निकलती है। शास्त्रों में सोमवार को भगवान शंकर हेतु  विशेष माना जाता है क्योंकि सोमवार चंद्रदेव को समर्पित है व भगवान शंकर को  चंद्रशेखर भी कहा जाता है।  भगवान शंकर के पूजन से सुख-समृद्धि मिलेगी। 
इस बार शिव योग रात 8.18 बजे तक रहेगा। सोमवार शिव आराधना के लिए श्रेष्ठ होता है और चार साल बाद महाशिवरात्रि सोमवार को रही है। इस बार सात मार्च को मनाए जा रहे महाशिवरात्रि पर्व पंचग्रही व शिव योग में मनाया जाएगा। 
इस  दिन कुंभ राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र व केतु का मिलन होगा। जिससे  इसकी मान्यता और भी बढ जाती है।  इस बारे में ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि कुंभ राशि में पाच ग्रहों का यह  योग महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा करने वाले शिव भक्तों को स्थिर  लक्ष्मी व अरोग्यता प्रदान करेगा। 
जो व्यक्ति पूरे वर्ष कोई उपवास  नहीं रखता है, लेकिन वह केवल शिवरात्रि का ही व्रत कर लेता है तो उसे साल  भर किए जाने वाले उपवासों के बराबर फल की प्राप्ति  होती है।