गजलक्ष्मी राजयोग के साथ अगस्त का आगाज़-जानिए आज कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल

अगस्त 2025 की शुरुआत खगोलीय दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है। आज के दिन चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है और स्वाती नक्षत्र की छाया में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग के प्रभाव से कुछ राशियों को किस्मत का मजबूत साथ मिल सकता है। ऐसे में आज का दिन नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और संबंधों के लिहाज़ से कई नए अवसर और संभावनाएं लेकर आ सकता है। पंचांग और ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर तैयार किया गया यह राशिफल बताएगा कि किस राशि को कौन सी चुनौती मिल सकती है और कौन सी संभावना आज उनके लिए दरवाज़ा खोल सकती है। मेष (Aries) आज आपके भीतर जिम्मेदारियों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। किसी भी कार्य को टालने की बजाय खुद आगे बढ़कर निपटाने की भावना रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा और जीवनसाथी से जुड़ी कोई सकारात्मक खबर मिल सकती है। करियर से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने का यह उचित समय है। अटका हुआ काम भी गति पकड़ सकता है। वृषभ (Taurus) मेहनत का पूरा फल आज आपको मिल सकता है लेकिन कुछ लोग आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। सतर्कता से काम लें और अपने सुझावों को आत्मविश्वास से रखें। संतान की शिक्षा को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है। साझेदारी में कदम सोच-समझकर ही उठाएं। मिथुन (Gemini) आज आपकी बौद्धिक क्षमता आपको समाज में सम्मान दिला सकती है। किसी रुके हुए काम में माता-पिता का सहयोग मिलेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें और किसी को उधार देने से पहले अच्छी तरह सोचें। पारिवारिक मेलजोल में सहजता बनी रहेगी। कर्क (Cancer) परिवार के साथ समय बिताना सुखद रहेगा लेकिन किसी अनजान की राय लेने से बचें। बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी, लेकिन संवाद से समाधान मिलेगा। नए वाहन की खरीद का विचार संभव है, पर किसी दूर के रिश्तेदार से चिंताजनक खबर मिल सकती है। सिंह (Leo) नई जान-पहचान और संपर्कों से लाभ मिल सकता है। आत्मबल में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक संवाद स्थापित होगा। परिवार और भाई-बहनों का सहयोग बना रहेगा। कोई नई नौकरी मिलने की संभावना बन रही है। कन्या (Virgo) आज व्यवसाय में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी पुराने झूठ का भंडाफोड़ हो सकता है। नई कमाई के स्रोत की खोज में लगे रहेंगे, पर रास्ते थोड़े कठिन हो सकते हैं। रिश्तों में स्पष्टता ज़रूरी है। तुला (Libra) व्यवसाय में बदलाव या विस्तार की योजना बन सकती है। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। परिवार में शुभ कार्यों की रूपरेखा बनेगी। स्थानांतरण के योग बन रहे हैं और शॉपिंग का अवसर मिल सकता है। वृश्चिक (Scorpio) दिन कुछ चुनौतियों से भरा हो सकता है। नियमों का पालन जरूरी रहेगा। घर में मेहमान आ सकते हैं, जिससे माहौल प्रसन्न रहेगा। पुराने कर्ज से राहत मिलने के संकेत हैं। बैंकिंग या कमीशन आधारित कार्य करने वालों को लाभ मिलेगा। धनु (Sagittarius) ध्यान केंद्रित कर कार्यों को प्राथमिकता देने का दिन है। धार्मिक आयोजनों में भाग ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन जोखिम उठाने से पहले सोचें। शेयर बाज़ार से जुड़े लोग अनुभवी सलाह लें। मकर (Capricorn) ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ काम करें। शासन-सत्ता से लाभ मिल सकता है। कोई कानूनी मामला हल हो सकता है, हालांकि खर्चा ज्यादा रहेगा। जीवनसाथी से भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। कुंभ (Aquarius) आज का दिन समाजसेवा या धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए शुभ रहेगा। परिवार में कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। समय प्रबंधन जरूरी है, नहीं तो मौके हाथ से निकल सकते हैं। ट्रांसफर के योग भी बन रहे हैं। मीन (Pisces) मनोबल मध्यम रहेगा, लेकिन वरिष्ठजनों से संवाद करके समाधान मिल सकता है। आर्थिक मामलों में लालच से बचें और सोच-समझकर ही निर्णय लें। सेहत में यदि कोई समस्या है, तो लापरवाही न करें और विशेषज्ञ से सलाह लें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team