पढाई में मन नहीं लगे तो अपनाएं ये ज्योतिषीय निदान

पढाई-लिखाई में सफलता के शास्त्रीय उपाय व उपयोगी ज्योतिषीय का बडा महत्व माना जाता है। स्कूल शिक्षा तक बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाला अचानक अपने एजुकेशन में गिरावट ले आता है तथा इससे कैरियर में तो प्रभाव पडता ही है साथ ही मनोबल भी प्रभावित होता हैं अत: यदि आपके भी उच्च शिक्षा या कैरियर बनाने की उम्र में पढाई प्रभावित हो रही हो या शिक्षा में गिरावट दिखाई दे रही हो तो सर्वप्रथम व्यवहार तथा अपने दैनिक रूटिन पर नजर डालें। इसमें क्या अंतर आया है, उसका निरीक्षण करने के साथ ही अपनी कुंडली किसी विद्धान ज्योतिष से दिखा कर यह पता करें कि क्या आपकी कुंडली में राहु प्रभावकारी है।

यदि आपकी कुंडली में राहु दूसरे, तीसरे, अष्टम या भाग्यस्थान में हो साथ ही राहु की दशा, अंतरदशा या प्रत्यंतरदशा चल रही हो तो गणित या फिजिक्स जैसे विषय की पढाई प्रभावित होती है साथ ही ऎसे लोगों के जीवन में कल्पनाशक्ति प्रधान हो जाती है।

पहली उम्र का असर उस के साथ ही राहु का प्रभावकारी होना एजुकेशन या कैरियर में बाधक हो सकता है। यदि इस प्रकार की बाधा दिखाइ्र दे तो फौरन राहु की शांति के साथ कुंडली के अनुरूप आवश्यक उपाय आजमाने से कैरियर की बाधाएं समाप्त होकर अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team