करेंगे ये उपाय तो दूर होगी दरिद्रता
            Astrology Articles   I   Posted on 18-04-2019  ,12:28:11   I  by: vijay
            
            
            दुनिया में शायद ही ऐसा
 कोई व्यक्ति होगा जिसे सुख-समृद्धि, धन-धान्य और ऐशो-आराम की जरूरत नहीं 
है। कई बार आप कठिन परिश्रम करने के बाद भी अपेक्षित फल नहीं पाते। तरह-तरह
 के उपाय भी कई बार आपको निराशा से नहीं निकाल पाते। अगर आप भी इस 
परेशानियों से परेशान है तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसको 
आजमाने के बाद आप आपका भला हो सकता है। वो कौनसे उपाय है आइए जानते है।             
             
              
              
              
            
सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध...देवों
 के देव भगवान शिव बडे दयालु है। उनकी कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाए वो समझों
 सफल हो गया। उनकी पूजा करने से लोगों लाभ मिलता है। अगर आप भी समस्याओं से
 परेशान है तो भगवान शिव की पूजा करें। ज्योतिष के मुताबिक, अगर आपको पैसों
 संबंधित परेशानी है तो मालामाल होने के लिए कच्चे दूध का एक अन्य उपाय 
करें। 
हर सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उठने के बाद नित्य कर्मों से 
निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद आपके घर के आसपास किसी भी शिव मंदिर
 जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। यदि ऐसा हर सोमवार को किया जाए
 तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी। यह बहुत ही सरल और चमात्कारी 
उपाय है।
मंगलवार के दिन ध्यान रखें ये बातें...
यदि कोई व्यक्ति कर्ज के 
कारण परेशान है और कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहा है तो उसे यह तांत्रिक 
उपाय करना चाहिए। ऋण की किश्तों का भुगतान मंगलवार के दिन ही करें। इसके 
अलावा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुधवार और गुरुवार को किसी को ऋण के 
रुपए नहीं देना चाहिए। मंगलवार का दिन ऋण की किश्ते चुकाने के लिए श्रेष्ठ 
है। इस बात का ध्यान रखेंगे तो कर्ज जल्दी खत्म हो जाएगा।
 कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017  3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके