काली हल्दी के टोटके बनाएंगे मालामाल
            Astrology Articles   I   Posted on 01-09-2018  ,16:45:52   I  by: vijay
             तंत्र शास्त्र में काली हल्दी बड़े काम की मानी जाती है। काली हल्दी का 
सही इस्तेमाल किया जाए तो न केवल घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी बल्कि 
सुख-सम्पन्नता में भी बढोतरी होगी।
            
            तंत्र शास्त्र में काली हल्दी बड़े काम की मानी जाती है। काली हल्दी का 
सही इस्तेमाल किया जाए तो न केवल घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी बल्कि 
सुख-सम्पन्नता में भी बढोतरी होगी।              
             
              
              
              
            धन प्राप्ति के लिए काली 
हल्दी यानी हरिद्रा तंत्र की साधना शुक्ल या कृष्ण पक्ष की किसी भी अष्टमी 
से शुरु की जा सकती है। इसके लिए पूजा सूर्योदय के समय ही की जाती है। सुबह
 सूर्यादय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं। स्वच्छ वस्त्र पहनकर 
सूर्योदय होते ही आसन पर बैठें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। ऐसा 
स्थान चुनें, जहां से सूर्यदर्शन में बाधा न आती हो। इसके बाद काली हल्दी 
की गाँठ का पूजन धूप-दीप से पूजा करें। उदय काल के समय सूर्यदेव को प्रणाम 
करें। आपके समक्ष रखी काली हल्दी की गाँठ को नमन कर भगवान सूर्यदेव के 
मंत्र ओम ह्रीं सूर्याय नम: का 108 बार माला से जप करें। हरिद्रा तंत्र की 
नियम-संयम से साधना व्रती को मनोवांछित और अनपेक्षित धन लाभ होता है। रुका 
धन प्राप्त हो जाता है। परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस तरह एक हरिद्रा 
यानि हल्दी घर की दरिद्रता को दूर कर देती है।
कुछ और खास टोटकों के बारे में जानें विस्तार से-
1- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ्य रहता है, 
तो प्रथम गुरूवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ 
गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार 
उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार 3 गुरूवार करने से आश्चर्यजनक लाभ
 मिलेगा।
2- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है, तो 
काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार उपर से उतार कर बहते हुये जल में 
प्रवाहित कर दें।
3- किसी की जन्मपत्रिका में गुरू और शनि पीडि़त है, तो वह जातक 
यह उपाय करें- शुक्लपक्ष के प्रथम गुरूवार से नियमित रूप से काली हल्दी 
पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे।
4- यदि 
किसी के पास धन आता तो बहुत किन्तु टिकता नहीं है, उन्हे यह उपाय अवश्य 
करना चाहिए। शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली 
हल्दी, नागकेशर व सिन्दूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श 
करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय करने से धन रूकने लगेगा।
5- यदि
 आपके व्यवसाय में निरन्तर गिरावट आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम 
गुरूवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का
 सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार ऊँ नमो भगवते 
वासुदेव नमः का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में 
प्रगतिशीलता आ जाती है।
6- यदि आपका व्यवसाय मशीनों से सम्बन्धित
 है, और आये दिन कोई मॅहगी मशीन आपकी खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को
 पीसकर केशर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना 
दें। यह उपाय करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगी। 
7- यदि कोई 
व्यक्ति मिर्गी या पागलपन से पीडि़त हो तो किसी अच्छे मूहूर्त में काली 
हल्दी को कटोरी में रखकर लोबान की धूप दिखाकर शुद्ध करें। तत्पश्चात एक 
टुकड़ें में छेद कर धागे की मद्द से उसके गले में पहना दें और नियमित रूप 
से कटोरी की थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण ताजे पानी से सेंवन कराते रहें। अवश्य
 लाभ मिलेगा।
  2017 और आपका भविष्य   ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके