वार्षिक राशिफल-2017- वृच्छिक : सम्पन्नता को समर्पित रहेगा पूरा साल

इस राशि के जातकों के लिए यह साल बेहद शुभ रहेगा। मित्रों के सहयोग से बिजनेस में तरक्की मिलेगी। कई फायदेमंद सौदों से आप जुड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय प्रगतिकारक रहेगा। आपके मित्र और भाग्य दोनों आपके साथ होंगे| अपने सभी कार्यों में पूरी मेहनत से लगे रहें और साथ ही कार्यक्षेत्र में सतर्कता भी बनाए रखें| बच्चे आपको गौरवान्वित करेंगे। अपने जीवनसाथी को भी ख़ुश रखने की कोशिश करें। वर्ष के शुरुआती महीनों में किया गया निवेश उम्मीद से अधिक फायदा दिला सकता है। इस दौरान मां लक्ष्मी जी की कृपा से आय के नए स्रोत बनेंगे। हालांकि इस साल आप जितना कमाएंगे उससे ज्यादा खर्च करने के आसार हैं।

करियर: छात्रों को मिलेगी मंजिल
वृश्चिक राशि के छात्र जातक इस साल जमकर मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। मां सरस्वती जी का आशीर्वाद आप पर है, प्रतियोगी परीक्षाओं और मनचाहे कॉलेज में एडमिशन के साथ अगर विदेश में जाकर पढ़ाई करने का इरादा है तो अवश्य कामयाबी मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को भी विशेष सफलता मिलने के योग हैं। अपनी काबिलियत के साथ अगर आप लोगों को अपने व्यक्तित्व से इंप्रेस करना भी शुरू करें तो अधिक लाभ होगा। अगस्त माह तक अपनी भावनाओं पर काबू रखें, अन्यथा बेकार की परेशानियाँ हो सकती है, जो कि आप कतई नहीं चाहते हैं। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विवाद होने की संभावना है, लेकिन इससे जितना ज़्य़ादा हो सके बचने की कोशिश करें।

प्रेम प्रसंग और विवाह: एक से अधिक नावों की सवारी करेगी गडबड
इस राशि के जातकों में पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। इसका असर प्रेम और दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है। साल के शुरुआती समय में प्रेम संबंधों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन इनको इग्नोर करने का प्रयास करें। इन परेशानियों को इतना बड़ा ना बनाएं कि बाद में इन्हें सही ना किया जा सकें। वर्ष के अंत तक लव लाइफ स्मूथ होती दिखेगी। एक से अधिक नाव में सवारी करने की कोशिश ना करें, कहीं मुंह के बल ना गिरना पड़ जाए। लव मैरिज करना चाहते हैं तो जल्दबाजी अच्छी नहीं है, वर्ष के अंत तक इंतजार करना अच्छा होगा। एक से अधिक प्रेम समबन्धों में पड़ने से स्वयं को बचाएं। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी|

आर्थिक पहलू: अगस्त के बाद मुनाफे वाला रहेगा समय
इस राशि के जातकों के लिए आमदनी से अधिक व्यय होगा इसलिए पैसों से जुड़े निर्णय सोच विचार कर लेने होंगे| कहीं भी धन का निवेश करने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेना लाभप्रद रहेगा| धन कमाने के लिए समय आपका पूरा साथ देगा और किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति से आपको सहायता भी मिलेगी| आर्थिक स्थिति में सुधार होगा| रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक लाभ होगा| 11 अगस्त के बाद गुरु राहु से दूर हो जाएगा, उसके बाद आप किसी प्रकार का निवेश कर सकते हैं और अपना भाग्य आज़मा सकते हैं। अगस्त के बाद का समय आपको बेहतर मुनाफ़ा देेने वाला होगा, इसलिए इस मौक़े का भरपूर फ़ायदा उठाने की कोशिश करें।

परिवार: बोलने में रखें विनम्रता
इस राशि के जातक भाई-बहन और दोस्तों की संगती में आप ख़ुद को प्रफुल्लित महसूस करेंगे। सभी लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और वे लोग बिना किसी शर्त आपकी मदद करेंगे। निजी ज़िन्दगी में कुछ सामान्य विवाद हो सकता है, लेकिन अगस्त माह के बाद सबकुछ ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक हो जाएगा। हालाँकि आपके चारों तरफ शुभता फैली हुई है, लेकिन माता से शांति के साथ बात करें और अच्छे व्यवहार करें, क्योंकि आप दोनों के बीच झगड़े होने की प्रबल संभावना है। प्रत्येक मामले में पिता जी का सहयोग प्राप्त होगा और आप दोनों के रिश्ते बेहतर रहेंगे। बोलने से पहले सोच लें अन्यथा तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है| अपने मित्रों के साथ घूमना-फिरना आपको प्रसन्न रखेगा| साल के मध्य में कुछ तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं|

स्वास्थ्य: आराम से बीतेगा पूरा साल
स्वास्थ्य स्तर पर कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आ रही है। केवल लाइफस्टाइल का ध्यान रखें और व्यायाम समय पर करें। इस साल काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आलस्य का परित्याग करना होगा और अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करना होगा। इस आलस्य के कारण आपके कई महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे नहीं होते हैं। आपका स्वभाव थोड़ा रुख़ा हो सकता है, इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें, अन्यथा ज़्यादा परेशानी हो सकती है। पेट, पैरों और ह्रदय संबंधी कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। अतः इसका ख़्याल रखें।

शुभ अंक :
8, 69,7, 56, 98 और 9 अंक आपका भाग्यो दय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए गहरा लाल, डेनिम, सफेद और भूरा रंग शुभ हैं।
प्रभावी उपाय : सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करें। इसके अलावा घर की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें। किसी से ईर्ष्या न करें।
अच्छा समय: जनवरी, अप्रेल, जून और मई माह में अनुकूल समय रहेगा।
काम की सलाह: इस राशि के जातकों को हनुमानजी व शिवजी की रोजाना पूजा करनी चाहिए। साथ ही शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। मंगलवार व शनिवार को गरीब लोगों को खाना खिलाएं।
वार्षिक राशिफल-2017- तुला : थोडा संघर्ष और बडी खुशियां से लबरेज रहेगा साल

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team