पढ़े, इस दिन पैसा देने से पैसा वापस नहीं आता
            Astrology Articles   I   Posted on 06-03-2019  ,12:09:45   I  by: vijay
            
            
            ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वृद्धि नामक योग में कर्ज लेने से बचें क्योंकि 
नियमानुसार इस योग का कर्ज कभी समाप्त नहीं होता। बुजुर्गों और किवदंतियों 
के अनुसार ऋण कभी भी मंगलवार को न लें। प्रयास करें कि जो भी कर्ज है उसकी 
प्रथम किश्त प्रथम मंगलवार से ही वापिस करना आरंभ करे।              
             
              
              
              
            
हस्त नक्षत्र में भी कर्ज लेने से बचें। स्थिर लग्न में भी कर्ज न लेना 
अच्छा होता है। किसी भी संक्रांति यानी सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में
 प्रवेश करे, उस स्थिति में कर्ज लेने से बचें।
अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर या त्रिपुष्कर योग में भी ऋण लेने से बचें। 
बुधवार के दिन कर्ज देने से बचना चाहिए। इस दिन पैसा देने से पैसा वापस नहीं आता। 
संभव हो तो चर लग्न (मेष, कर्क, तुला व मकर) लग्न में लिया हुआ कर्ज जल्दी लौटाया जा सकता है। लिहाजा आप चर लग्न में ही कर्ज लें।
 कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा  पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न