दीपावली व लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त
            Astrology Articles   I   Posted on 30-10-2016  ,09:23:09   I  by: Amrit Varsha
             दीपावली व लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त
            
            दीपावली व लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त             
             
              
              
              
            दिवाली पर लक्ष्मी पूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिर लग्न व स्थिर नवांश में करना श्रेष्ठ माना गया है। 
सर्वश्रेष्ठ समय
सायं 6.50 से 7.03 बजे तक, जिसमें प्रदोष काल, स्थिर वृष लग्न तथा कुम्भ का स्थिर नवांश भी विद्यमान रहेगा।
प्रदोष काल: सायं 5.42 से रात्रि 8.17 तक, वृष लग्न- सायं 6.37 से रात्रि 8.34 तक। सिंह लग्न- मध्यरात्रि 1.07 से रात्रि 3.23 तक।
चौघडि़ए मुहूर्त
सायं 5.42 से रात्रि 10.34 तक क्रमश: शुभ, अमृत व चर के चौघडि़ए, अद्र्धरात्र्योत्तर 1.48 से रात्रि 3.25 तक लाभ तथा अंतरात्रि 5.02 से प्रात: 6.40 तक शुभ के चौघडिय़ों में भी यथा सुविधा लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है।