इस रत्न की माला जपने से होते हैं महादेव प्रसन्न

भोलेभाले महादेव यूं तो केवल जल चढाने भर से हर भक्तृ की मनोकामना पूरी करते हैं लेकिन माना जाता है कि हकीक की माला का जप करने से शिव जल्‍दी प्रसन्न हो जाते हैं। हकीक की माला फेरने के साथ यदि हनुमान जी के किसी मंत्र का जप किया जाए, तो यह भी अति फायदेमंद होता है। चलिए यहां आपको हकीक रत्नों का महत्व एवं उनसे मिलने वाला लाभ समझाते हैं -

काला हकीक-
काला हकीक हमें शक्ति प्रदान करता है, मानसिक संतुलन देता है जिससे हम विभिन्न परिस्थितियों को समझकर उनका समाधान पाने के लिए सक्षम हो पाते हैं।
सफेद हकीक- अध्यात्म, मानसिक शांति, जीवन में संतुलन पाने एवं तनाव से बचने के लिए पहना जाता है सफेद हकीक। इसके अलावा वे लोग जो भावनाओं के जंजाल में फंसे हैं एवं इस दलदल में धंसते चले जा रहे हैं, उनके लिए भी फायदेमंद है सफेद हकीक।
पीला हकीक- निडर एवं मुसीबतों से लड़ने की ताकत देता है पीला हकीक। बृहस्पति भगवान को प्रसन्न करने के लिए भी पीला हकीक धारण किया जाता है। गौरतलब है कि जीवन में धन एवं सुख-सम्पदा पाने के लिए भगवान बृस्पति को प्रसन्न करना अति आवश्यक है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team