नवरात्र के पहले शुक्रवार को करें ये पांच उपाय, कुबेर और मां लक्ष्मी कभी नहीं छोडेंगे आपका साथ
            Astrology Articles   I   Posted on 29-03-2017  ,15:00:21   I  by: Amrit Varsha
             कहते हैं कि नवरात्र के पहले शुक्रवार को कुछ खास उपाय किए जाएं तो तुरंत चमत्कार दिखाते हैं। इनको करने से कभी कुबेर और मां लक्ष्मी दूर नहीं जाते।
            
            कहते हैं कि नवरात्र के पहले शुक्रवार को कुछ खास उपाय किए जाएं तो तुरंत चमत्कार दिखाते हैं। इनको करने से कभी कुबेर और मां लक्ष्मी दूर नहीं जाते।             
             
              
              
              
            
1.	शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी की केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं।
2.	शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण (घर का उत्तरी-पूर्वी कोना अथना पूजास्थान) में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें, बत्ती में रुई की बाती के स्थान पर लाल रंग के सूती धागा हो तथा दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इसका प्रभाव भी तुरंत ही दिखने लगता है।
3.	इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्यपदार्थों का दान करना चाहिए। यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें और सबसे अधिक शुभ रहेगा और जल्दी ही मालामाल हो जाएंगे।
4.	शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा (पैसे) तथा पीला वस्त्र देकर विदा करें। इससे मां की कृपा अत्यन्त जल्दी प्राप्त होती है।
5.	शुक्रवार को श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें तथा अभिषेक किए हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें। इसके पश्चात श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ अपने तिजोरी में रख दें। जल्दी ही घर में धन आने लगेगा।
  2017 और आपका भविष्य   ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017