5 ऐसी आम बातें, जो आपको बना देंगी खास
            Astrology Articles   I   Posted on 20-04-2017  ,13:50:54   I  by: Amrit Varsha
             विष्णु पुराण के अनुसार जीवन को आनंददायी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है 
केवल कुछ बातों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। पांच ऐसी बातें जिनको 
जीवन में उतारने से आपकी किस्मत के ताले खुल जाएंगे और सम्पन्नता आपके घर 
में रच बस जाएगी-             
             
              
              
              
            घर में ज्यादा जोर से नहीं बोलें
            
            विष्णु पुराण के अनुसार जीवन को आनंददायी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है 
केवल कुछ बातों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। पांच ऐसी बातें जिनको 
जीवन में उतारने से आपकी किस्मत के ताले खुल जाएंगे और सम्पन्नता आपके घर 
में रच बस जाएगी-             
             
              
              
              
            घर में ज्यादा जोर से नहीं बोलें 
यदि किसी व्यक्ति की आदत जोर-जोर से बोलने की है तो उसे शनि के दोष का सामना करना पड़ता है। शनि ऐसे लोग से नाराज हो जाते हैं जो जोर-जोर से, चीख-चीखकर बात करते हैं। ऐसा करने पर अन्य लोगों को भी परेशानी होती है। बातचीत शांत होकर ही करनी चाहिए। साथ ही, व्यर्थ की बातों से बचना चाहिए।
इधर-उधर थूकना करें बंद 
अगर आपको इधर-उधर थूकने की आदत है तो यह आपके लिए अशुभ फल दे सकती है। शास्त्रों  के अनुसार इस आदत से यश, मान-सम्मान खत्म होता है। ऐसे लोगों को यदि मान-सम्मान मिल भी जाता है तो वह अधिक समय तक टिकता नहीं है। महालक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती है। इसीलिए इधर-उधर थूकने से बचना चाहिए, इस काम के लिए निर्धारित स्थान का ही उपायोग करना चाहिए।
स्नान के बाद कभी  बाथरूम गंदा नहीं छोड़ें
चंद्र ग्रह सफाई का प्रतीक है। यदि कोई व्यक्ति नहाने के बाद बाथरूम की सफाई नहीं करता है, उसे गंदा ही छोड़ देता है तो चंद्र ग्रह से अशुभ फल प्राप्त होते हैं। जल तत्व को चंद्र प्रभावित करता है। इसीलिए नहाने के बाद बाथरूम को गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। गंदगी को और फर्श पर फैले पानी को भी निकाल देना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस बात का ध्यान रखने पर शरीर का तेज बढ़ता है और चंद्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
थाली में जूठन नहीं छोडें
लक्ष्मीं को प्रसन्न करने का यह सबसे शॉर्टकट रास्ता  है। खाना खाने के बाद जूठी थाली छोड़कर उठ जाना अच्छी आदत नहीं है। इस आदत के कारण कार्यों में स्थाई सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है। अधिक मेहनत करने के बाद भी संतोषजनक फल प्राप्त नहीं हो पाते हैं। खाना खाने के बाद जूठे बर्तनों को सही स्थान पर रखा जाए तो शनि और चंद्र के दोष दूर होते हैं। साथ ही, लक्ष्मी की प्रसन्नता भी मिलती हैं।
जूते-चप्पल ना हो अस्त -व्यस्तयदि आप घर में आते ही जूते-चप्पल इधर-उधर फेंक देते हैं तो अपनी आदत सुधार लें। शास्त्रों के अनुसार, घर में अव्यवस्थित ढंग से रखे हुए जूते-चप्पलों से शत्रु भय बढ़ता है। इस आदत से मान-सम्मान में भी कमी आती है।
 शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार