कौन बनेगा बीजेपी का पीएम फेस, सितारे तो योगी और अमित शाह, दोनों के बुलंद हैं

मुंबई. भारत के 140 करोड़ नागरिकों में से कौन बनेगा प्रधानमंत्री, यह बताना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, क्योंकि.... यह जानना संभव नहीं है कि किसके सितारे सबसे बुलंद है और कौन उसके सापेक्ष कर्म कर रहा है, लेकिन बीजेपी का अगला पीएम फेस कौन होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है. इस वक्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट और नए प्रधानमंत्री के नाम पर सियासी चर्चाएं जारी हैं और दो नाम उभर कर आ रहे हैं, एक- योगी आदित्यनाथ और दो- अमित शाह. सितारों के समीकरण पर नजर डालें तो मजेदार बात यह है कि- दोनों के सितारे बुलंद है, इसलिए यह कहना आसान नहीं है कि- बीजेपी का अगला पीएम फेस कौन होगा? सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचलित जन्म कुंडली देखते हैं, वर्ष 2025 नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह समय पार कर गए तो 2026-27 में राहत मिल सकती है, हालांकि.... अब उन्हें, सेहत और थकान पर भी फोकस करना होगा, वरना माइग्रेन, एपोप्लेक्सी जैसी परेशानियां उभर सकती हैं, जबकि.... 2028 से नरेंद्र मोदी कानूनी कार्रवाई में उलझ सकते हैं. योगी आदित्यनाथ की प्रचलित कुंड़ली में इस वक्त शुक्र की अच्छी महादशा है, जिसमें हर कोशिश में कामयाबी मिलेगी, सहयोगी पूरा सहयोग देंगे, बहुप्रतीक्षित मनोकामनाएं पूर्ण होंगी, विविध क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य करेंगे, यात्राओं से लाभ होगा, मतलब.... यह समय योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत अच्छा है. योगी आदित्यनाथ की जीवन रेखा से ज्यादा प्रबल भाग्य रेखा है, जिसके कारण वे किसी भी सियासी चक्रव्यूह से बाहर निकल आएंगे. अमित शाह की इस वक्त गुरु की अच्छी महादशा है, जो उनके जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगी, काफी कामयाबी और सम्मान मिलेगा, आश्चर्यजनकरूप से इस दौरान अमित शाह की दिलचस्पी योग, समाधि, धर्म-कर्म जैसे कामों में बढ़ेगी, आत्मविश्वास रहेगा, यात्राएं सफलदायक रहेंगी, तो.... उच्च पद की प्राप्ति होगी, यह भी संभव है कि अमित शाह प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति बन जाएं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय लगातार कमजोर हो रहा है, वहीं योगी और अमित शाह का समय बेहतर हो रहा है, लिहाजा इन दोनों के प्रधानमंत्री बनने के योग तो प्रबल हैं, लेकिन.... पीएम फेस वही बन पाएगा, जिसे संघ का साथ मिलेगा! - प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team