अगर रोये बच्चा तो अपनाए ये टोटके

सामान्य रूप से नजर लगने पर तो बालक का खाना पीना कम हो जाता है और वह अधिक रोता है। परन्तु किसी दुष्ट व्यक्ति अथवा कुलटा नारी की गहरी नजर लगने पर अथवा किसी छोटी मोटी ऊपरी बाधा के प्रभाव में आने पर वह सोते-सोते डरकर चौंकने, चमक उठने और फिर अचानक उठकर बुरी तरह रोने लगता है। कभी उसकी नींद उड जाती है तो कभी भूख प्यास। इस प्रकार की कोई भी स्थिति उत्पन्न होने पर बच्चे की नजर तो आप उतारें ही, उसमें उत्पन्न हुए लक्षणों के अनुसार विशेष टोटका भी अवश्य करें। इसके साथ ही आगे दिए गए गंडे तावीजों में से कोई भी उपयुक्त गंडा अथवा तावीज भी तैयार करके बालक को अवश्य बांधें। इन रोगों का इलाज दवाओं में नहीं, बल्कि इन दुआओं में ही है।
अपनाये ये टोटके...
1. बकरी की मींगनी बच्चे के सिरहाने रख देने से रातभर बच्चा आराम से सोता रहेगा और रोएगा नहीं। न ही बेवजह उठकर परेशान करेगा।
2. कभी-कभी बच्चा स्वस्थ होते हुए भी रोता रहता है और सोता नहीं है। माता-पिता आदि सभी को परेशान कर देता है। ऎसे में उसके सिर के ऊपर से थोडा सा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में लेकर, सात बार उतारें और किसी चौराहे पर रख आएं। इससे बच्चे की रोने की शिकायत दूर होती है।
3. किसी भी रविवार या मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लाकर बच्चे के सोने वाली चारपाई या पालने में लगा दें। उसका व्यर्थ का रोना समाप्त हो जाएगा।
4. यदि किसी का बच्चा दिन में शांत रहता हो और रात के समय रोता हो तो उसकी माता को चाहिए कि वह दिन में लालटेन अथवा चिराग लेकर अपने मुहल्ले में इस प्रकार घूमें जैसे कुछ खोज रही हो। किसी के पूछने पर कहे कि रात रोवणी-दिन सोतणी ने जोऊ हूं। पूछने वाला ऎसा तीन बार पूछे और तीनों बार ही ऎसा उत्तर दे। ऎसा करने से बच्चे का रोना बंद हो जाएगा।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team