नाडी ज्योतिष से इस जन्म की ही नहीं, पिछले जन्म की भी जानकारी मिलती है!


-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर


ज्योतिष शास्त्र में किसी व्यक्ति के भूत, भविष्य ओर वर्तमान जानने के अनेक तरीके हैं, इनमें नाड़ी ज्योतिष को सबसे अधिक विश्वसनीय माना जाता है, यदि एक बार किसी व्यक्ति की सही पट्टी मिल जाए, तो फिर उसके इस जन्म की ही नहीं, पिछले जन्म की कहानी भी मिल सकती है.

वह यह भी जान सकता है कि जाने-अनजाने उसने पिछले जन्म में क्या पाप किए थे जिसका कुपरिणाम उसे इस जन्म में मिल रहा है, साथ ही पाप-दोष मुक्ति के लिए पूजा-उपाय की जानकारी भी मिलती है.


कौशिक अगस्त्य नाड़ी ज्योतिष से, हजारों साल पहले मूल तमिल में लिखे भविष्यफल में धरती पर जन्म लेनेवाले प्राणियों का भूत, भविष्य और वर्तमान ताड़पत्रों पर दर्ज है!
यदि सही ताड़पत्र मिल जाता है, तो उसमें उस व्यक्ति के इस जन्म का नाम, माता-पिता के नाम, भाई-बहन की जानकारी सहित अनेक ऐसे तथ्य होते हैं, जो यह बताते हैं कि यह ताड़पत्र उसका है और फिर उसे अपने जीवन की पूरी कहानी मिल जाती है?


कैसे जाने अपने बारे में?


1. शिवनंदी नाड़ी ज्योतिष से अपने बारे में जानने के लिए कोई जानकारी नहीं देनी होती है, केवल अंगूठे की छाप देनी होती है.


2. अंगूठे की छाप के आधार पर ताड़पत्रों का बंडल देखा जाता है.


3. जब बंडल मिल जाता है, तो उसमें से उस व्यक्ति की पट्टी तलाशने के लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं.


4. इन सवालों के जवाब में कोई जानकारी अपनी ओर से नहीं देनी होती है, केवल हां, ना या पता नहीं, में जवाब देना होता है.


5. जिस ताड़पत्र में सारे सवालों के जवाब हां में मिल जाते हैं, वही उस व्यक्ति की पट्टी होती है.


6. पट्टी मिल जाने के बाद उस व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी देनेवाली पट्टी को पढ़ कर सुनाते हैं.


7. पहले मूल तमिल में ताड़पत्र पढ़ते हैं, उसके बाद हिन्दी में उसका अर्थ-भावार्थ बताया जाता है.

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team