&प्त2348;&प्त2366;&प्त2348;&प्त2366; &प्त2350;&प्त2361;&प्त2366;&प्त2325;&प्त2366;&प्त2354; &प्त2325;&प्त2375; &प्त2342;&प्त2367;&प्त2357;&प्त2381;&प्त2351; &प्त2342;&प्त2352;&प्त2381;&प्त2358;&प्त2344;, &प्त2346;&प्त2306;&प्त2330;&प्त2366;&प्त2350;&प्त2371;&प्त2340; &प्त2360;&प्त2375; &प्त2332;&प्त2354;&प्त2366;&प्त2349;&प्त2367;&प्त2359;&प्त2375;&प्त2325;, &प्त2360;&प्त2306;&प्त2340;&प्त2379;&प्त2306; &प्त2344;&प्त2375; &प्त2325;&प्त2368; &प्त2349;&प्त2360;&प्त2381;&प्त2350; &प्त2310;&प्त2352;&प्त2340;&प्त2368;

उज्जैन । मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर सोमवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा है। रातभर श्रद्धालु भस्म आरती देखने के लिए लाइन पर खड़े थे। सुबह 4 बजे बाबा महाकाल के पट खुले और मंगला आरती हुई। इस बार महाकाल भस्म आरती के दौरान बाबा के दिव्य दर्शन और श्रृंगार अत्यंत अनोखा और देखने लायक था। बाबा महाकाल को भांग की माला पहनाई गई और उनके मस्तक पर चांदी का चंद्रमा सुशोभित किया गया, जो देखने ही बनता था। वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत की और बताया कि वीरभद्र जी की आज्ञा से पंचामृत और ताजे फलों के रस से भगवान का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाडे़ के संतों ने भस्म शिवलिंग पर चढ़ाई। इसके बाबा ने निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए यह अनोखा दृश्य था। हर तरफ जय महाकाल और हर हर महादेव के उद्घोष गूंजने लगे। भस्म आरती के बाद स्नान कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा। महाकाल की कृपा से श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतुष्टि और शांति झलक रही थी। सुबह से ही मंदिर में देश-विदेश से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आतुर दिखे। वहीं, कुछ भक्त रविवार रात से ही लाइन में लगे हुए थे। उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में 6 बार आरती होती है, जिनमें बालभोग, भोग, पूजन, संध्या, और शयन आरती शामिल हैं। वहीं, आरती की शुरुआत सुबह 4 बजे से होती है। भस्म आरती करीब दो घंटे तक की जाती है। इस दौरान वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। साथ ही, आरती के दौरान ही महाकाल का श्रृंगार भी किया जाता है। बाबा महाकाल पर जो भस्म चढ़ाई जाती है, वह कपिला गाय के गोबर से बने कंडों, शमी, पीपल, पलाश, बड़, अमलतास और बेर के पेड़ की लकड़ियों को जलाकर तैयार की जाती है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team