सोने से पहले करें इन नियमों का पालन तो नहीं होगी...

अक्सर ज्यादातर लोग सोते वक्त बहुत बातें सोचते है। जिसके कारण मन परेशान रहता है। दरअसल सोने का तरीका भी अलग ही होता है। आपके सोने के तरीके और बेड की स्थिति भी आपकी नींद के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेड पर सोने से लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने पर हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उन सभी परेशानियों और बीमारियों के बचने के लिए ध्यान रखें हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे है। आइए जानते है।

बेड के बीच में नहीं होना चाहिए कोई उपकरण...
बेड में सोते वक्त कभी भी बेड के बीचों-बीच कोई लैम्प, पंखा या इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए। ऐसे बेड पर सोने वाले का पाचन अधिकतर खराब रहता है।

घडी को ऐसे लगाए...
सोते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए की घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए।

घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए वरना उस बेड पर सोने वाला हमेशा चिन्ता या तनाव में रहता है। घड़ी को बेड के बाएं या दाएं ओर ही लगाना चाहिए।

सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादर...
जिस बेड पर आप सोते हैं, उस पर सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादर रखने चाहिए। ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।

बेड रूम में मंदिर और पूर्वजों की तस्वीर नहीं...
बेड रूम में मन्दिर या पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। बेड रूम में युद्ध वाले, डरावने और हिंसक जानवरों के चित्र नहीं लगाने चाहिए।

सादे और सुन्दर चित्र या पेंटिंग लगाना शुभ माना जाता है। बेड रूम में हल्के गुलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।

दरवाजे के सामने पैर करके सोना अशुभ...
बेड रूम के दरवाजे के सामने पैर करके नहीं सोना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, हमेशा दक्षिण दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य को गहरी नींद और लंबी उम्र मिलती है।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय
 2017 और आपका भविष्य  
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team