झूठ सुनकर पागल हुआ विकास, हम आपके मन की बात सुनेंगे- राहुल गांधी

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गहमागहमी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के खेड़ा में जनसभा को संबोधित किया।केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी हमारे ऊपर थोप दिया है।जिससे बेरोजगारी बढ़ी,छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ। 1 साल पहले नोटबंदी कर दी खूब लोग परेशान हो गए।राहुल ने कहा कि देश में युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं।किसान पूरे देश में रो रहा है और आत्महत्या करने को मजबूर है।यानि विकास पागल हो गया।मोदी का गुजरात मॉडल फेल हो गया है।राहुल ने कहा कि झूठ सुन सुन कर पागल हो गया है।
राहुल ने कहा कि गुजरात में गरीब और गरीब हो गए और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।पटेल समाज नाराज है। पूरे गुजरात में हर जगह लूट खसोट जारी है।22 साल से गुजरात के किसानों को क्या मिला मैं सरकार से पूछना चाहता हूं।राहुल ने कहा कि मुझे पता है कि गुजरात में बदलाव होकर रहेगा।
राहुल ने कहा कि हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं।दोपहर में मंदिर में पूजा के बाद राहुल गांधी सरदार पटेल के गांव जाएंगे। दूसरे चऱण में राहुल गुजरात में करीब 500 किमी की यात्रा करेंगे और इस दौरान कई जनसभाएं करेंगे। इस बार नवसर्जन यात्रा के इन तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी मध्य गुजरात के फागवेल, सालिया, नाडियाड क्षेत्रों के मंदिरों में माथा टेकते नजऱ आ सकते हैं।

आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को 4 चरणों में बांटा है और हर चरण में राहुल गांधी 3 दिवसीय दौरा करेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने सौराष्ट्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई जगह छोटी सभाएं की थी। राहुल अपनी यात्रा के दौरान कई मंदिरों में भी गए थे। विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला
 2017 और आपका भविष्य  
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team