परनामी का पलटवार, कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व 5000 करोड़ के फ्रॉड़ में जमानत पर

अलवर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने जयपुर में कांग्रेस के नेता रणदीप सुुरजेवाला और पीसीसी चीफ सचिन पायलट द्वारा प्रेस कांफ्रेस में लगाये सभी आरोपों को बेबुुनियाद, झुठा और तथ्यहीन बताया हैं। परनामी ने कहा कि इन सभी आरोपों के पीछे अमित शाह को बदनाम करने की मानसिकता दिखाई पडती हैं। अशोक परनामी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इन तथ्यहीन आरोपों से कुछ भी नहीं मिलेगा, पहले आरोप लगाना और आरोप लगाकर भाग जाना यह कांग्रेस की आदत हैं। कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व 5000 करोड़ के फ्रॉड़ में जमानत पर हैं।
परनामी ने कहा कि पार्टी के पास इस विषय में सब कुुछ खुली किताब जैसा हैं। भाजपा नेताओं के जीवन में पारदर्शीता एवं ईमानदारी की परंपरा रही हैं। पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बौखलाकर कांग्रेस के नेता दुर्भावनापूर्ण तरीके से जय अमित शाह के निजी व्यवसाय पर बेमतलब आरोप लगा रहे हैं और अमित शाह के परिवार की छवि को धूमिल करने की घृणित कोशिश कर रहे हैं जिसमें तथ्यहीनता के अलावा कुछ नहीं हैं। सारे आरोप पूरी तरह से भ्रामक और झुुठे हैं। यही कारण है कि जय अमित शाह ने रिपोर्ट की लेखिका और न्यूज सम्पादक के खिलाफ अहमदाबाद में 100 करोड़ का अपराधिक मानहानी, दीवानी का केस दायर करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने कहा कि जय अमित शाह के बयानों से स्पष्ट है कि उनका व्यवसाय पूरी तरह से वैद्यानिक हैं। उन्होने यह भी कहा कि जय अमित शाह ने एनबीएफसी और सहकारी बैंक से पूरी तरह से वाणिज्यिक शर्तों पर कानून के अनुसार लोन लिया है। उन्होने कहा कि जय अमित शाह ने ब्याज की वाणिज्यिक दर पर निर्धारित समय के भीतर चैक द्वारा ऋण का भुगतान किया है, इतना ही नहीं उन्होंने क्रेडिट की सुविधा पाने के लिए सहकारी बैंक में अपनी पारिवारिक संपत्ती भी गिरवा रखी थी। उन्होने कहा कि असके बारे में किसी भी तथ्य को कभी छुपाया नहीं गया हैं। यह पूरे तरीके से वैध और नियोजित हैं। सभी लेन-देन नियमित और वैध हैं।
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के इन नेताओं के अपमानपूर्ण बयानों की घोर निंदा करती हैं और यह चेतावनी भी देती है कि इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना बयानों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।
परनामी ने कहा कि अपनी चुनावी जमीन खो चुके सचिन पायलट कभी आधारहीन विषयों पर पद यात्राएं निकाल रहे है और कभी थोथी और झूठी बयानबाजी करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान की जनता ना कभी पहले इनकी तथ्यहीन बातों से भ्रमित हुई है और ना आगे होगी।
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team