श्री हरी और मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए कार्तिक माह में करें ये उपाय

कार्तिक मास का शुभारंभ हो चुका है। स्कंद पुराण और पद्मपुराण में कहा गया है कि कार्तिक माह धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष दिलाने वाला माह होता है। ये माह व्यक्ति को आध्यात्मिक उर्जा और शारीरिक शक्ति देता है। इस माह में जब सूर्य और चन्द्रमा की किरणे व्यक्ति पर पड़ती है तो उनका व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति का मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। इसीलिए शास्त्रों में कार्तिक माह, कार्तिक स्नान और कथा सुनने का विशेष बखान किया गया है।

कार्तिक माह में इन नियमों का करें पालन

कार्तिक माह में ब्रह्ममुहूर्त के समय पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। खासकर महिलाएं चाहे वो कुंवारी हो या वैवाहिक उन्हें इस माह में सुबह जल्दी उठकर स्नान जरुर करना चाहिए।
कार्तिक माह की एकादशी ( जिसे प्रबोधनी एकादशी और देव उठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है ) का विशेष महत्व है क्योकि इस दिन भगवान विष्णु चार माह के बाद अपनी निद्रा से उठते है, उसके बाद ही किसी मंगल कार्य की शुरुआत की जाता है।
जीवन में वैभव की प्राप्ति के लिए भी इस माह में तप और पूजन को सबसे उत्तम क्रिया माना जाता है. कार्तिक माह में तप करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
अगर कोई दीन दुखी जातक पुरे श्रद्धा भाव से इस माह में पूजन करता है तो उसका भी उद्धार जरुर होता है, इस बात का महत्व स्वयं विष्णु जी ने ब्रह्मा जी को बताया था।
यह
माह रोगियों के रोगों को भी दूर करने में लाभदायी होता है और व्यक्ति को जीवन विलासता से मुक्त करता है. कार्तिक माह में मनुष्य को जमीन में सोना चाहियें क्योकि इससे मनुष्य का स्वभाव कोमल होता है और उसके मन से अहम के भाव का नाश होता है। भूमि पर सोने को तीसरा प्रधान कार्य भी माना जाता है।
इस पूरे माह में मनुष्य को मॉस, मदिरा आदि नशे की चीजों का त्याग कर देना चाहिए। अगर आप प्याज, लहसुन और बैंगन आदि का भी सेवन करते हो तो आप इस महीने में उन्हें भी खाना छोड़ दें।
कार्तिक माह में द्विदलन अर्थात उड़द, मुंग, मसूर, चना, मटर, राई, हींग, मुली और हरी सब्जियों का सेवन भी निषेध है। अगर घर में किसी जातक ने व्रत रखा है तो उसे घीया, लौकी, गाजर, बैंगन, बेल के पत्ते, खट्टे पदार्थ और बासी या दूषित खाना बिल्कुल नही खाना चाहिए।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team