दिवाली को करे ये उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी

दिवाली को लेकर भारत के हर कोने में तैयारियां शुरु हो गई है। रोशनी का त्योहार दिवाली का आगाज हो चुका है। यह दिन दीपों और रोशनी का त्यौहार माना जाता हैं। यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार दिवाली 27 अक्टूबर को है।

सभी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं ताकि जीवन में कभी भी पैसों की कमी ना हो। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाने की जरूरत होती है।

आज हम आपको दिवाली की रात किए जाने वाले उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन होगी और आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी। इन उपायों के बारे में आइए जानते हैं।

- दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।

- दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।

- दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल न हो। ये काम मंदिर में ही करें।

- दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ियां रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर होगी।

- लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूर रखें और पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें।

- दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखें।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team