शिवलिंग घर में रखने से पहले जानें ये बातें...

देवों के देव कहे जाने वाले भगवान शिव की सभी लोग पूजा करते है। ज्योतिष के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करने से हर कष्ट दूर हो जाते है। इसलिए उनका पूजन लिंग रूप में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि घर में शिवलिंग रखें या न रखें इस बारे में लोगों के मन में बहुत से शक और सवाल रहते हैं।

घर मे सुख शांति व सकारात्मक ऊर्जा के लिए महादेव शिव के प्रतीक शिवलिंग को घर में स्थापित करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ज्योतिष के मुताबिक, घर के मंदिर में रखे गए शिवलिंग का आकर हमारे अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। शिवलिंग में जलधारा व एक नाग लिपटा हुआ होना चाहिए एवम शिवलिंग शुद्ध सोने, चांदी, स्फटिक या पारद से निर्मित होना चाहिए।

शिवलिंग की पूजा मे कभी तुलसी की पत्तियों, कुमकुम व हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
शिवलिंग भगवान शंकर का एक अभिन्न अंग है, जो अति गर्म है, जिस कारण शिवलिंग पर जल चढ़ाने की प्रथा प्रचलित है।

मन्दिरों में शिवलिंग के उपर एक घड़ा रखा होता है जिसमें से पानी की एक-2 बूंद शिवलिंग पर गिरा करती है जिससे शिवलिंग की गर्मी धीरे-धीरे शान्त होकर उसमें से सकारात्मतक उर्जा प्रवाहित होने लगती है।

घर में शिवलिंग पर भी रखने रोज जल/दूध अर्पित करना चाहिए, ऐसा न करने पर शिवलिंग से निकलने वाली गर्म उर्जा परिवार के लोगों को खासकर महिलाओं को नुकसान पहुंचाती है। जैसे- सिर दर्द, स्त्री रोग, जोडो में दर्द, मन अशांत, घरेलू झगड़े, आर्थिक अस्थिरिता आदि प्रकार की समस्यायें घर में बनी रहती है।

शुद्ध पारद शिवलिंग दर्शन मात्र से ही मोक्ष प्राप्त होता है।

इसके घर में रखने मात्र से ही सुयश, आजीविका में सफलता, सम्मान, शांति प्राप्त होती है।
पारद पूर्ण जीवित धातु है। शुद्ध पारद हाथ मे लेने से स्पंदन का आभास होता है।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team