केरल की विजयन सरकार करा रही BJP-RSS कार्यकर्ताओं की हत्या : रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को केरल की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा पिनरई विजयन सरकार का पर्दाफाश करेगी। रिजिजू ने भाजपा की जनरक्षा यात्रा में हिस्सा लेते हुए कहा, केरल में राजनीतिक हत्याएं माकपा सरकार द्वारा प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा, और हम इनका पर्दाफाश करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी नई दिल्ली में रविवार को जनरक्षा यात्रा का नेतृत्व करते हुए हुए यही बात कही थी। रिजिजू ने कहा, माकपा सरकार समाज में जो कर रही है, वह लोकतंत्र में नहीं होता। भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सोमवार को कनाट प्लेस से गोल मार्केट स्थित माकपा मुख्यालय तक मार्च किया था। दिल्ली पुलिस को कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा।
विदेश राज्यमंत्री वी.के.सिंह ने कहा, जहां भी कम्युनिस्ट सरकार होती है, वे हिंसा से लोगों के भीतर भय बैठाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पूछा, क्या हम इन हत्याओं से डरेंगे? इसके जवाब में उत्तर मिला, नहीं। सिंह ने कहा, हम नहीं डरेंगे, हम कम्युनिस्टों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे।

कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team