सावन में बने कई योग, बदल जाएगी आपकी किस्मत

सावन जो कि महादेव का अत्यंत प्रिय मास है, इस मास में हर तरफ हरियाली होती है और महादेव को प्रसन्न करने हेतु इस मास में जो भी प्रयास किये जाते है उस से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं, ऐसे तो सावन का संपूर्ण मास ही कल्याणकारी और अत्यंत शुभ है। इस बार सावन कई अदभुत योग लेकर रहा है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 50 वर्ष बाद सावन में ऐसा योग बन रहा है, जिसमें रोजगार में तरक्की, आय में वृद्धि ज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उन्नति की संभावनाएं प्रबल हैं।

इसी के साथ बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले जैसे कई ग्रह परिवर्तन भी इसी महीने में हो रह हैं। सावन में 20 से 18 अगस्त तक कई ग्रह एक स्थान पर रहेंगे और सावन के चारों सोमवार को व्रत और पूजन करने की खास विधि आपको भगवान भोले का आशीर्वाद जरूर दिलाएगी।

सावन का पहला सोमवार-
सावन का पहला सोमवार 25 जुलाई को है और यह धृति योग में आएगा। इस दिन शिव की अराधना करने पर जीवन में सभी बाधाएं खत्म होंगी।

सावन का दूसरा सोमवार-
सावन का दूसरा सोमवार एक अगस्त को वज योग में पड़ेगा। इस योग में शिव स्तुति करने से शक्ति मिलती है और स्वास्थ्य ठीक रहता है।

सावन का तीसरा सोमवार-
सावन का तीसरा सोमवार आठ अगस्त को साद्य योग में आएगा। इस दिन शिव की पूजा करने से कठिन से कठिन काम भी पूर्ण होंगे।

सावन का चौथा सोमवार-
सावन का चौथा सोमवार 15 अगस्त को आयुष्मान योग में आएगा। इस दिन शिव की अराधना करने वाले जातकों की आयु में वृद्धि होती है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team