कांग्रेस ने पूछा सवाल, क्या मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से इस्तीफा लेंगे !

जयपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सात सवाल पूछे है और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मित्रता निभायेंगे या राजधर्म का पालन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इस्तीफा मांगेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार से मांग की है कि जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो पीठासीन जजों का आयोग बनाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर राष्ट्रहित में देश की जनता को जवाब देना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले भाजपा के पूर्व अध्यक्षों ने अपने ऊपर आरोप लगाने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बंगारू लक्ष्मण, नितिन गडकरी शामिल है। लेकिन क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा मांगेंगे या नहीं, यह देश की जनता जानना चाहती है। वहीं एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि अगर भाजपा, द वायर वेबसाइट पर यह मामला उजागर करने पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोक रही है, तो यह अनुचित है ।
सुरजेवाला ने कहा कि देश में विकास की बात लेकर मोदी सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सिर्फ जय शाह की कंपनी का विकास हो गया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्यव्यक्त किया कि एक कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को जय शाह का बचाव करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ी।
राहुल गांधी बनेंगे अध्यक्ष - सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह कांग्रेस पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाले। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। वहीं वंशवाद की राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ चुनाव प्रक्रिया के जरिये होता है, कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है।


इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team