नवरात्रि 2019 :  इस बार बन रहा ये विशेष संयोग

हिन्दू धर्म के मतानुसार सृष्टि रचना का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था, इसलिए हमारा हिन्दू वर्ष इसी दिन से शुरू होता है, जिसका पूर्वाद्र्ध छह माह आश्विन कृष्ण अमावस्या को समाप्त होता है और उत्तराद्र्ध भाग आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है। इसी के साथ ही मां के नौ रूपों की उपासना का पर्व शुरू होने वाला है। इस साल चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

नवमी तिथि 14 अप्रैल की है। इन नौ दिनों मां नौ रुपों की पूजा की जाती है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना अच्छा रहता है। यूं तो साल में दो बार नवरात्र आते हैं लेकिन दोनों ही नवरात्र का महत्व और पूजा विधि अलग है।

इस बार पांच सर्वार्थ सिद्धि का संयोग...
इस बार कहा जा रहा है कि पांच सर्वार्थ सिद्धि, दो रवि योग और रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है। इस बार यह भी कहा जा रहा है कि इस बार नवमी भी दो दिन मनेगी। इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करना बेहद शुभ होगा।

जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा...
पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को : घट स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा।
दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को : मां चंद्रघंटा पूजा।
तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को : मां कुष्मांडा पूजा।
चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को : मां स्कंदमाता पूजा।
पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को : पंचमी तिथि सरस्वती आहवान।
छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को : मां कात्यायनी पूजा।
सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शुक्रवार को : मां कालरात्रि पूजा।
नवमी 14 अप्रैल रविवार को : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी।

घट स्थापना मुहूर्त...
इस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करना बेहद शुभ होगा।
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team